विशेष संवाददाता, धनबाद,
एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम से आज धनबाद शहर गूंजता रहा. हनुमान जयंती पर शहर में आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस बार हनुमान जयंती पर जुलूस का थीम था पहले मतदान फिर जलपान. मां भारती की सामूहिक आरती के पहले सभी सदस्यों ने पहले मतदान फिर जलपान की शपथ ली. इससे पहले मंगलवार शाम भुईफोड़ मंदिर के समीप से श्रीराम शोभायात्रा निकाली गयी. ध्वनि विस्तारक यंत्र, धार्मिक झंडे व ड्रोन कैमरा से फोटोग्राफी के साथ सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गयी. श्रीराम जी व हनुमान जी के भक्तों के लिए जगह जगह पानी, शर्बत व पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गयी थी.एकल परिवार द्वारा पिछले पांच वर्षों से हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष कुछ ज्यादा ही उत्साह नजर आ रहा था. महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई. बच्चे भी परंपरागत हथियार के साथ चल रहे थे.
कौन-कौन थे मौजूद :
कार्यक्रम में एकल गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल, एकल उत्तर झारखंड संभाग के उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, महेन्द्र अग्रवाल, एकल अभियान के राष्ट्रीय संपादन प्रमुख अमरेन्द्र विष्णुपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार, आइआइटी के उप-निदेशक डॉक्टर धीरज कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग सह संघचालक डॉ सुनील कुमार, वीएचपी के सुनील कुमार, आरोग्य भारती जेपीएन सिंह, मुकेश सिंह, तरुण हिंदू के डॉ एनम दास, डॉ ललन कुमार, अरविंद सिंह, हरीश सिंह, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, एकल फ्यूचर,एबीवीपी के साथ तमाम हिंदू संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बलियापुर, कतरास, निरसा, राजगंज, तोपचांची की करीब 100 बहनें पैदल चलकर आयीं थीं. धनबाद के गांवों से दर्जनों बाइक से लोग पहुंचे थे.
मतदान बढ़ाने के लिए नयी पहल :
लोकतंत्र के महापर्व को देखते हुए जगह-जगह पहले मतदान, फिर जलपान का स्लोगन लगा बोर्ड लगाया गया था. कार्यक्रम के समापन से पहले सबको शपथ दिलायी गयी. खासकर जो पहली बार वोट डालेंगे. वैसे मतदाताओं को हर हाल में वोट डालने की शपथ दिलायी गयी.
रणधीर वर्मा चौक पर हुई भव्य आरती :
रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप भारत मां भारती के समक्ष “पहले मतदान, फिर जलपान” और घर, परिचित सभी को जागरूक कर उनको प्रेरित करने का संकल्प लिया गया और अंत में भारत मां की भव्य आरती से कार्यक्रम का समापन किया गया. हनुमान जयंती पर मंगलवार को शहर भर में शौर्य वीरता और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला. शहर भर में पूरे श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी की पूजा की गयी. प्रमुख हनुमान मंदिर हो या फिर गली मुहल्लों का मंदिर, प्रत्येक जगह श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कहीं गदा पूजन हुआ, तो कहीं हनुमान 51 किलो को केक काटकर हनुमानजी का प्राक्टय उत्सव मनाया गया. हनुमान के साथ राम नाम की धुन से पूरा शहर गुंजायमान हुआ. भाजपा नेता सह एकल उत्तर झारखंड संभाग के उपाध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि हनुमान जयंती पर आज पूरा शहर राममय हुआ. अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने से इस वर्ष भक्तों में कुछ ज्यादा ही उत्साह थी. कहा कि पूरी शोभा यात्रा अनुशासित रही. इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया.
रानीबांध हनुमान मंदिर में हरिनाम संर्कीतन :
धैया स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ. इससे पूर्व पूरे दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने बजरंगबली को बेसन और बूंदी के लड्डू के भोग लगाये गये और नारियल चढ़ाया गया. हनुमान जी की आराधना के साथ बल बुद्धि विद्या की कामना की. इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
हरि मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना :
हरि मंदिर हीरापुर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. भजन गायकों ने एक से बढ़ एक भजन गाये.