एक अगस्त से शहर को मिलेगा अतिरिक्त 10 एमएलडी पानी

एक जुलाई को खुलेगा टेंडर, विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद नयी व्यवस्था लागू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:01 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद

, जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. एक अगस्त से शहर को 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलने लगेगा. फिलवक्त 55 एमएलडी पानी शहर को दिया जा रहा है. एक अगस्त से 65 एमएलडी पानी शहर को मिलने लगेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने दस एमएलडी अतिरिक्त पानी के लिए टेंडर दिया है. एक जुलाई को टेंडर खुलेगा. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद नयी व्यवस्था लागू होगी. जानकारी के मुताबिक शहर को फिलहाल 55 एमएलडी पानी मिल रहा है, जो पर्याप्त नहीं है. रॉ वाटर की चोरी के कारण शहर को मुश्किल से 47 से 48 एमएलडी पानी पहुंच रहा है. इसके कारण कुछ देर के लिए ही नल खुल रहा है. दो से चार बाल्टी में ही शहरवासियों को संतोष करना पड़ रहा है. पानी की दिक्कत झेल रहे शहरवासियों के लिए नगर निगम ने फरवरी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को शहर के लिए 10 एमएलडी व जामाडोबा योजना के लिए 29 एमएलडी अतिरिक्त पानी देने के लिए पत्र लिखा था. नगर निगम द्वारा लिखे पत्र के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने जामाडोबा योजना के लिए 29 एमएलडी अतिरिक्त पानी देने के बाद अब मैथन जलापूर्ति के लिए भी 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी देने पर सहमति दे दी है. इस आलोक में पेयजल व स्वच्छता विभाग धनबाद ने जामाडोबा जलापूर्ति योजना के साथ मैथन जलापूर्ति के लिए भी टेंडर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version