समिति ने दिया गरीब असहाय को 400 पैकेट राशन

धनबाद : सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से कोरोना वायरस के 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए समिति की ओर से गुरुवार को 400 पैकेट का जो कच्चे समान के रूप में 5 किलो चावल एक किलो दाल 2 किलो आलू 1 किलो नमक हल्दी धनिया मर्चिा का पाउडर 200 ग्राम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 5:40 AM

धनबाद : सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से कोरोना वायरस के 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए समिति की ओर से गुरुवार को 400 पैकेट का जो कच्चे समान के रूप में 5 किलो चावल एक किलो दाल 2 किलो आलू 1 किलो नमक हल्दी धनिया मर्चिा का पाउडर 200 ग्राम और 1 साबुन का वितरण किया गया.

जरूरतमंद गांव जैसे बेलगढ़िया बस्ती, ढ़ोखड़ा, मांझी बस्ती, पतरा कुली मांझी बस्ती जहां पर ल मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, उन्हें समिति की ओर से खाना का पैकेट पहुंचाया गया और सभी को घर में ही रहने का आग्रह किया गया.

सभी को सरकार के द्वारा दिए गए 14 अप्रैल तक आदेश का पालन करने और कोरोना के संक्रमण से बचने का उपाय भी बताया गया. समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों को मदद पहुंचाना है ताकि कोई भूखे न रहे.

Next Article

Exit mobile version