सबद गायन से निहाल हुई संगत
बड़ा गुरुद्वारा में मना गुरु अर्जन देव का 418वां शहीदी पर्व, गुरु ग्रंथ साहेब के आगे टेका मत्था, सुख समृद्धि की लगायी अरदास
धनबाद
. मंगलवार को बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग बड़ा गुरुद्वारा पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेका. सुख समृद्धि की अरदास लगायी. मौका था सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव की 418वीं शहीदी पर्व का. बड़ा गुरुद्वारा बैंकमोड़ में गुरुद्वारा के ग्राउंड में विशेष दीवान सजाया गया. श्री हरमंदर जी पटना साहिब से हजूरी रागी जत्था अरविंद सिंह ने सबद गायन कर संगत को निहाल किया. अमृतसर गुरुद्वारा से आये प्रचारक भाई हरविंदर सिंह ने गुरु अर्जन देव की जीवनी पर प्रकाश डाला. स्थानीय रागी जत्था भाई गुरवेज सिंह ने सबद गायन किया. मौके पर कमेटी ने देवाशीष खटवाल को लंगर में विशेष सेवा देने के लिए सिरोपा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर सभी धर्मावलंबियों ने छका. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के प्रधान दिलजान सिंह, सचिव गुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, गुरचरण सिंह माजा व अन्य लोग सक्रियता से लगे थे.22 व 23 जून को मनेगा गुरु हर गोविंद साहेब का प्रकाश पर्व :
गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक में 22-23 जून को सिखों के छठे गुरु हर गोविंद साहेब का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. परमजीत सिंह राजपाल ने बताया कि 22 जून की संध्या सबद कीर्तन होगा. 23 जून की सुबह दीवान सजेगा. गुरवाणी के पाठ के बाद हर गोविंद साहेब जी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. कार्यक्रम के लिए रागी जत्था जसकरण सिंह पटियाला व धर्म प्रचारक ज्ञानी हरजीत सिंह सहानाबाद से आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपाल, सचिव हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह, सतपाल सिंह आदि सक्रियता से लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है