कंपनी ने दिया पांच लाख मुआवजा, बंधक बनाये कर्मियों को छोड़ा

पांच लाख का मिला मुआवजा. आंदोलन खत्म

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:38 AM

मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड निवासी रमेश सिंह की मौत मामले में बुधवार को बोकारो के ट्रांसपेड कंपनी के प्रतिनिधि ने पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की. कंपनी प्रतिनिधि ने मृतक रमेश सिंह की पत्नी प्रभा देवी के खाते पर फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपये भेजा. साथ ही चार लाख का चेक मृतक के पुत्र को दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाये कंपनी कर्मी नरेश महतो, गणेश महतो व एंबुलेंस चालक आजाद अंसारी को छोड़ दिया. विदित हो कि मंगलवार को देवघर जिले के मधुपुर सब स्टेशन में कार्य के दौरान करंट से फुलारीटांड़ के रमेश सिंह की मौत हो गयी थी. वहां से शव लेकर आये दो कंपनी कर्मियों व एंबुलेंस चालक को ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बंधक बना लिया था. मृतक की पत्नी प्रभा देवी ने रात में कंपनी अधिकारी, चालक व कर्मियों के खिलाफ पति की हत्या का आरोप लगाते हुए मधुबन थाने में शिकायत की थी. बुधवार की सुबह कंपनी प्रतिनिधि से फोन पर मुआवजा को लेकर वार्ता हुई. कंपनी ने पांच लाख रुपये देने पर सहमति जतायी. शाम चार बजे मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया. वार्ता में मुखिया दिलीप विश्वकर्मा, पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, गंगा शर्मा, मृतक की पत्नी प्रभा देवी व कंपनी के प्रोपराइटर फिरंगी यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version