26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया राशि मिलने के बाद ही सीएंडडी प्लांट काम शुरू करने पर अडिग है कंपनी

नगर आयुक्त ने एचआर स्क्वायर कंपनी के साथ की बैठक, नहीं निकला कोई निष्कर्ष

सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्लांट) को लेकर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने एचआर स्क्वायर कंपनी के साथ शनिवार को बैठक की. जामाडोबा में चिह्नित जमीन पर एचआर स्क्वायर को काम शुरू करने का निर्देश दिया. कंपनी के प्रतिनिधि ने सीएंडडी प्लांट का पहले जो काम हुआ है, उसका भुगतान करने का आग्रह किया. नगर आयुक्त ने कहा कि जो बकाया राशि है, उसका भी जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. बावजूद इसके कंपनी बकाया राशि की मांग को लेकर अडिग है. एचआर स्क्वायर के पदाधिकारी विजय रामा राजू ने कहा कि सीएंडडी प्लांट के कंस्ट्रक्शन व मशीन पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. आमाघाटा व गोधर में कंस्ट्रक्शन पर 56 लाख रुपये खर्च हुए हैं. दो करोड़ की मशीन भी आ चुकी है. पहले जो बकाया राशि है, उसका भुगतान निगम करे, इसके बाद काम शुरू किया जायेगा. जामाडोबा में जमीन चिह्नित की गयी है, उसकी एनओसी भी अब तक कंपनी को नहीं दी गयी है. आमाघाटा व गोधर में जो जमीन मिली थी, वह विवादित थी. इसलिए नगर निगम से जामाडोबा में चिन्हित जमीन के लिए भी एनओसी नहीं मिला है.

7.5 करोड़ की लागत से बनना है सीएंडडी प्लांट

: 7.5 करोड़ की लागत से सीएंडडी प्लांट बनना है. प्लांट से पेवर ब्लॉक व फ्लाई ऐश का निर्माण होगा. नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत सीएंडडी प्लांट बनाया जा रहा है. इसके लगने से शहर की बिल्डिंग मेटेरियल का उपयोग होगा और सस्ते दामों में संवेदकों को पेवर ब्लॉक दिया जायेगा. फ्लाई ऐश की अलग से बिक्री भी होगी.

फ्लाई ऐश व पेवर ब्लॉक की मार्केटिंग करेगा निगम :

फ्लाई एश व पेवर ब्लॉक की मार्केटिंग नगर निगम करेगा. निगम में चल रही योजनाओं में पेवर ब्लॉक व फ्लाई एश ईंट का इस्तेमाल होगा. इस प्लांट से नगर निगम ने सालाना एक करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें