चिटाही में मारपीट के बाद पसरा है सन्नाटा, विधायक अनूप सिंह के खिलाफ शिकायत की हो रही है जांच

चिटाहीधाम मामले में विधायक अनूप सिंह पर नहीं हआ केस

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:45 PM

चिटाही में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट के बाद शनिवार को यहां सन्नाटा पसरा रहा. चिटाही निवासी डोमन महतो के परिजन एवं धनबाद सांसद ढुलू महतो के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद शनिवार को बरोरा थानेदार विकास कुमार तथा बाघमारा महिला थानेदार वर्षा रानी मिंज घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. घटना को लेकर गांव में पीड़ित लोगों से पुलिस पूछताछ की. डोमन महतो के परिजनों ने पुलिस को घटना की आपबीती बतायी. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मामले में नामजद आरोपियों की संभावित ठिकानों में छापेमारी की. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर पुलिस रेस है. घटना में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. मामले में पुलिस दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है. बरोरा पुलिस एक पक्ष के जख्मी महिला डोमन साव की पत्नी नीरा देवी के शिकायत पर सांसद ढुलू महतो समेत 11 लोगों के खिलाफ बरोरा थाना में मामला शुक्रवार को ही दर्ज कर लिया है, जबकि सांसद समर्थक प्रसाद विक्रेता पूजा देवी द्वारा बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह समेत 17 लोगों के खिलाफ की गयी शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष का मामला दर्ज नहीं किया गया है. घटना में एक पक्ष की जख्मी महिला नीरा देवी का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है, जो खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जबकि दूसरे पक्ष के अस्पताल में इलाजरत कृष्णा रविदास को छुट्टी दे दिये जाने की सूचना है. दूसरे पक्ष के आवेदन पर जांचोपरांत होगी कार्रवाई : एसडीपीओ इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि दूसरे पक्ष के आवेदन की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version