धनबाद.
बीकानेर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार को गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. कोच में वास बेसिन जाम था. सभी में गंदा पानी भरा हुआ था. ऐसे में इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को मजबूरन गंदे पानी से भरे वाश बेसिन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं शौचालय की बदबू से भी यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस अव्यवस्था पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों से पूरा किराया लेती है. लेकिन स्वच्छता पर ध्यान नहीं देती है. रेलवे सुविधा के नाम पर केवल बैठने के लिए सीट व बर्थ ही उपलब्ध करा रही है. अभी जितनी ट्रेन चल रही हैं, उनमें सफाई की बड़ी समस्या है.गोंडिया तक जायेगी दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल :
गोमो स्टेशन होकर चलने वाली दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल का विस्तार गोंडिया स्टेशन तक कर दिया गया है. रेलवे की ओर से इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 10, 17 व 24 मई को ट्रेन संख्या 08793 गोंडिया से 11.20 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए पटना जायेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08794 पटना-गोंडिया स्पेशल 11, 18 व 25 मई को चलेगी.वनांचल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जुड़ेगा :
धनबाद होकर रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. 30 अप्रैल को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस में और रांची से एक मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का भी एक अतिरिक्त कोच जुड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है