धनबाद की हालत मणिपुर जैसी हो गयी है, चिटाहीधाम प्रकारण में बरोरा थाना प्रभारी की भूमिका लज्जाजनक : सरयू राय

पूर्व मंत्री ने कहा : भाजपा नेतृत्व स्पष्ट करे वह पीड़क के साथ है या पीड़ित के, डोमन महतो के परिजनों की पिटाई मामले को केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 1:11 AM
an image

पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि धनबाद की हालत मणिपुर जैसी हो गयी है. यहां भी सरेआम गवाही देने पर पिटाई की जाती है. पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. यहां शासन-प्रशासन लापता है. श्री राय ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चिटाहीधाम के डोमन महतो के परिजनों पर सांसद समर्थक हमला करते हैं. खेत में लगे फसल को नष्ट कर देते हैं. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती. सीएम के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर छोड़ दिया गया. आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. बरोरा थाना प्रभारी की भूमिका लज्जाजनक है. कहा कि इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्री तक ले जायेंगे. 16 जुलाई को सीएम से मिल कर मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठायेंगे. कहा कि यहां प्रशासन की हनक खत्म हो गयी है. इस तरह के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से गलत मैसेज जा रहा है.

डीआइजी, डीसी, एसएसपी से की बात :

श्री राय ने आज बोकारो रेंज के डीआइजी सुरेंद्र झा, डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जर्नादनन से फोन पर बातचीत की. कहा कि डीआइजी ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है. वहीं एसएसपी ने कहा कि डीएसपी को पीड़ित के घर भेज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीसी से बाघमारा के लेडीडुमरा, दरिदा में लगभग दो सौ सरकारी एकड़ भूखंड के कब्जे मामले में जल्द से जल्द से रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया है. राज्यपाल ने डीसी से एक माह पहले ही रिपोर्ट मांगी है. वहां सरकारी जमीन का बोर्ड लगा था. वह हटा दिया गया है.

गवाह को मिलनी चाहिए सुरक्षा :

श्री राय ने कहा कि इस मामले में गवाह डोमन महतो तथा उनके परिजनों को सुरक्षा मिलनी चाहिए. गवाह को सुरक्षा देने का प्रावधान भी है. इस दौरान पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा, मुकेश सिंह भी मौजूद थे.

एसएनएमएमसीएच में इलाजरत नीरा देवी से मिलने पहुंचे सरयू व जलेश्वर :

बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिटाही में डोमन महतो के परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना में घायल उनकी पत्नी नीरा देवी से मिलने रविवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो एसएनएमएमसीएच पहुंचे. दोनों नेताओं ने अस्पताल के एसआइसीयू में भर्ती नीरा देवी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में साथ देने का भरोसा दिया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसी घटना लज्जा का विषय है. धनबाद में मणिपुर की घटना को दोहराया जा रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक इस लड़ाई में वह साथ हैं. जरूरत पड़ी तो क्राउड फंडिंग कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ दबंग जनप्रतिनिधि के इशारे पर किया गया हमला जघन्य अपराध है. न्याय मिलने तक वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version