देश का होगा तभी उत्थान, जब मतदाता करेंगे मतदान
On behalf of RSP College Belgaria (Jharia), teachers and students took out a voter awareness rally from Tuesday under the leadership of Principal Dr. Nilesh Kumar Singh.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 9, 2024 5:37 PM
आरएसपी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
बलियापुर.
आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया ( झरिया) की ओर से मंगलवार से प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसमें शामिल छात्र-छात्राएं ‘देश का होगा तभी उत्थान, जब मतदाता करेंगे मतदान’ स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया. प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि मतदान सभी का नागरिक अधिकार है. मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट जरूरी है. बीएड विभाग के छात्र किशोर कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पूरे बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया. जागरूकता के लिए 10 टीमों का गठन किया गया. इसमें डॉ रजनी बाड़ा, प्रो कमरुद्दीन मियां, डॉ उपेंद्र कुमार, प्रो रितेश रंजन, प्रो इतवा टूटी, डॉ अशोक कुमार चौबे, डॉ भावना कुमारी, प्रो रामचंद्र कुमार, प्रो बीके विश्वकर्मा, डॉ सुभा अजमानी आदि थे.
बलियापुर में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली :
बोर्ड मध्य विद्यालय व बालिका मध्य विद्यालय बलियापुर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को तदाता जागरूकता रैली निकाली. बलियापुर बाजार व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान की अपील की. मौके पर सरिता कालिंदी, अजय सिन्हा, सीमा कुमारी, उषा कुमारी, अश्विनी घटवाल, पार्वती कुमारी, शीला कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, बसंती मेहता आदि थे.