Dhanbad News: जिले में बढ़ा विदेश जाने का क्रेज

जिले में विदेश यात्रा को लेकर लोगों का रूझान बढ़ा है. इसके लिए पासपोर्ट बनवाने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2024 के 11 माह में 11,943 लोगों ने पासपोर्ट बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:36 AM

धनबाद.

लोगों का सपना होता है कि वे अपने जीवन में एक बार विदेश यात्रा कर सकें. इसके लिए पासपोर्ट काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसे लेकर जिले के लोगों में भी अलग उत्साह दिख रहा है. पासपोर्ट बनवाने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक लोगों ने पासपोर्ट बनवाया है. 2023 में धनबाद जिले में 12,492 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया था. जबकि 2024 में मात्र 11 माह में ही जिले के 11,943 नये लोगों ने पासपोर्ट बनाया है. जो 2023 के मुकाबले मात्र 549 कम है, यह संख्या दिसंबर माह में पार हो जायेगी. वहीं 2023 में बोकारो जिले से कुल 7271 लोगों ने पासपोर्ट बनाया था. वहीं 2024 के 11 माह में यह आंकड़ा 6905 तक पहुंच गया है. इन आंकड़ों से यह साफ हो जाता है लोगों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ा है. जुलाई में सर्वाधिक लोगों ने बनवाया पासपोर्ट : जिले में 11 माह में कुल 11,943 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया है. जिसमें जुलाई माह में सर्वाधिक 1339 लोगों ने बनाया है. सबसे कम सितंबर माह में 641. जनवरी में 1339, फरवरी में 1087, मार्च में 840, अप्रैल में 1091, मई में 1168, जून में 1198, अगस्त में 829, अक्टूबर में 1326, नवंबर में 954 लोगों ने पासपोर्ट बनाया. दिसंबर माह का रिपोर्ट अभी विभाग द्वारा पेंडिंग है. इधर साल 2024 में बोकारो में जुलाई माह में सर्वाधिक 901 लोगों ने पासपोर्ट बनाया है. 2023 के किसी भी माह में इतने लोगों ने पासपोर्ट नहीं बनवाया था. 2023 में सर्वाधिक जुलाई माह में ही 739 लोगों ने बनवाया था.

2023 में दोनों जिलों में 19763 पासपोर्ट बने :

2023 में धनबाद व बोकारो जिला को मिलाकर कुल 19,763 पासपोर्ट बनाये गये थे. इनमें धनबाद में 12,492 व बोकारो में 7271 है. इसमें धनबाद में जून माह में सर्वाधिक 1482 व बोकारो में सर्वाधिक जुलाई माह में 901 पासपोर्ट बने. जबकि धनबाद में सबसे कम अप्रैल 648 व बोकारो में भी अप्रैल में 446 पासपोर्ट बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version