dhanbad news : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में बंद माइनप कंपनी की मुराइडीह अंडरग्राउंड भूमिगत खदान (पंखा घर) में मंगलवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का केबल लूट लिया. ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर जाने का प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इस मामले में एएमपी कोलियरी के मैनेजर यशवंत सिंह राजपूत ने बरोरा पुलिस से शिकायत दी है. शिकायत में कहा है कि देर रात को हथियार से लैस होकर अज्ञात अपराधी पंखा घर पहुंचे. अंदर प्रवेश करने के लिए ड्यूटी पर तैनात चार सुरक्षा प्रहरियों को गाली-गलौज करते हुए मुख्य द्वार खोलने की धमकी दी और जबरन प्रवेश कर गये. सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया और ट्रांसफॉर्मर को एचटी लाइन से जोड़ने वाला 120 मीटर कॉपर केबल ले भागे. अनुमानित कीमत 24 लाख बतायी गयी है. बरोरा थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन से देर से शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.
अपराधियों का रामकनाली के दो कर्मियों को बंधक बना कर लूटा
मंगलवार की देर रात को हथियार से लैस अपराधियों के एक दल रामकनाली कोलियरी में धावा बोल कर कैपलैंप कमरे में दो कर्मियों को बंधक बना लिया. दोनों कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. कैपलैंप लिपिक सुखलाल मांझी व गार्ड फूलचंद मांझी से नकदी सहित टीवीएस की चाबी छीन ली. बाद में अपराधियों ने गाड़ी की चाबी लौटा दी. दोनों कर्मियों ने घटना की जानकारी प्रबंधन को दी है. सूखलाल ने बताया कि अपराधियों ने दोनों को धमकी दी है कि अगर पुलिस को खबर की, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है