मनियाडीह डकैती कांड : गिरिडीह और धनबाद के डकैतों ने दिया घटना को अंजाम, छह गिरफ्तार

लूट का माल बरामद, डीएसपी ने पत्रकारों को दी पूरे मामले की जानकारी

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:54 AM

मनियाडीह थाना क्षेत्र के बस्ती कुल्ही निवासी सुकर मुर्मू के घर गत 24 जून को हुई डकैती मामले में धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर छह डकैतों को पकड़ा है. पुलिस ने धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलावा गिरिडीह के भी एक डकैत को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में मनियाडीह बस्ती कुल्ही निवासी बिनोद कुमार सेन, धर्माबांध ओपी क्षेत्र के आमबगान बस्ती निवासी प्रकाश कर्मकार व सात नंबर तेतुलिया निवासी सूरज भुईंया, कतरास छाताबाद एक नंबर निवासी हराधन साव उर्फ गोपी, छाताबाद 10 नंबर निवासी सोचिंतर बर्मन व गिरिडीह जिला के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के खवासटांड़ निवासी रूपेश कुमार सेन को गिरफ्तार किया है. उनके पास से डकैती के दौरान लूटा गया सामान बरामद हुआ है. यह जानकारी डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त भवन में दी. इस दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

क्या है मामला :

डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि 24 जून की मध्य रात्रि मनियाडीह थाना क्षेत्र के बस्तीकुल्ही गांव निवासी सुकर मुर्मू के घर पांच-छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर डकैती की. इस दौरान घर से कीमती जेवर एवं नकद रुपये लूटने का मामला मनियाडीह थाना में दर्ज कराया गया था. घटना के उद्भेदन के लिए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने एक टीम गठित की. डीएसपी संदीप गुप्ता के नेतृत्व वाली इस टीम में टुंडी सर्कल इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को रखा गया. टीम ने लगातार कार्रवाई की और कई लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी पर एक के बाद एक छह अपराधियों को पकड़ा. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व अन्य सामान भी बरामद किये. प्रकाश कर्मकार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.

बरामद सामान :

सोने का एक छोटा और एक बड़ा लॉकेट, सोने की एक जोड़ी कान बाली, सोने का एक नाक की नथुनी, चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी का एक चंद्रहार, चांदी की एक चेन, चांदी की एक कड़ी, चांदी का एक चूड़ी बरामद की गयी है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक (जेएच 10 बीवी 7631), डकैती में लूटा गया स्मार्ट फोन बरामद किया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार स्मार्ट फोन जब्त किये गये हैं.

गांव का आदमी ही निकला डकैती कांड का मास्टर माइंड :

मनियाडीह बस्ती कुल्ही गांव के सुकर मुर्मू के घर डकैती कांड का मास्टर माइंड उसी गांव का निवासी विनोद कुमार सेन निकाला. पुलिस ने गुप्त सूचना पर पहले विनोद को पकड़ा था. फिर पता चला कि गांव के कई लोगों से उसकी दुश्मनी है. उसने अपने मित्र प्रकाश के साथ मिलकर योजना बनायी और सुकर मुर्मू के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसमें उसने अन्य साथियों का सहयोग लिया था.

लूट का जेवर खरीदने वाला भी भेजा गया जेल :

पुलिस की पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने कतरास निवासी सोचिंतर बर्मन की जेवर दुकान में जाकर जेवर बेची है. इसके बाद पुलिस ने सोचिंतर के घर व दुकान पर छापामारी की. उसकी दुकान से लूटे गये जेवर बरामद हुए. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोचिंतर ने पहले भी कई घटनाओं में लूटे का माल खरीदा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version