आपातकाल का काला अध्याय को नहीं भुलाया जा सकता : रवींद्र पांडेय

भाजपा ने आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 1:29 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. श्री पांडेय ने यह बातें भाजपा धनबाद जिला महानगर द्वारा मंगलवार को इंडस्ट्रीज एंड काॅमर्स एसोसिएशन के सभागार में आयोजित एक संगोष्ठी में कही. संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने की. धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आपातकाल के दौरान सत्ता के दुरुपयोग और तानाशाही का जिस तरह खुला खेल हुआ, वह कई राजनीतिक दलों की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि दंभ से भरी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने संविधान की मर्यादा को तार-तार किया,अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा. पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर विश्वास रखने वाले तथा देश के संविधान की गरिमा के प्रति समर्पित लोग 25 जून को कभी भूल नहीं पायेंगे. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी तथा महामंत्री रवि सिन्हा ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, योगेंद्र यादव, रामदेव महतो, संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री नितिन भट्ट , जिला उपाध्यक्ष संजय झा, धनेश्वर महतो, उमेश यादव, मानस प्रसून, वीरेंद्र हंसदा, जिला मंत्री कन्हैया पांडेय, मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, राजकिशोर जेना, अमलेश सिंह, तमाल राय, शेखर सिंह, विकास मिश्रा, संतोष कुमार, आनंद खंडेलवाल, अभिषेक पांडेय, शिवेंद्र सिंह सोनू, मौसम सिंह, राजकुमार मंडल, सुमन सिंह, निर्मल प्रधान, मनीष पांडेय मिट्ठू, उचित महतो, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version