बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी व्यवसायी चेतन साव हमलाकांड के आरोपी जीवनगढ़, जाकिर नगर गली नंबर तीन अलीगढ़-यूपी निवासी फजल उर्फ फैजल खान (25 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में सिटी एसपी अजीत कुमार ने बरवाअड्डा थाना में रविवार को पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि इस कांड के चार अपराधियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. फैजल प्रिंस खान गिरोह का सदस्य है. फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल व दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. फैजल का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. 13 दिसंबर की शाम को चेतन साव पर अपराधियों ने उसके पुत्र के सामने गोली मार दी थी. इस मामले में एक अन्य आरोपी गणेश गुप्ता पहले ही जेल जा चुका है. गणेश गुप्ता ने प्रिंस के आदेश पर चेतन साव की हत्या की योजना बनायी. फिर शूटर फैजल से पांच लाख रुपये में चेतन साव की हत्या करने के लिए सौदा तय हुआ. घटना को अंजाम देने के लिए एक सप्ताह तक चेतन की रेकी की. इसके बाद फैजल को पल्सर बाइक से लेकर कुर्मीडीह चौक के सामने स्थित चेतन साव की दुकान पहुंचा. घटना को अंजाम देने फैजल बाइक से उतरा और चेतन के पास पहुंचा. फिर सीमेंट का दाम पूछा. इसके बाद उसपर गोली चला दी. पुलिस को फैजल ने बताया कि मुझे कहा गया था कि चेतन साव की हत्या कर देने पर पांच लाख रुपये मिलेंगे. हत्या करने में नाकाम रहने या गोली मारकर घायल कर देने पर एक लाख रुपये मिलेंगे. तय बातचीत के अनुसार घटना के बाद गणेश गुप्ता ने मुझे एक लाख रुपये दिये. छापेमारी में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, पुअनि अजय महतो, पुअनि सोमेश्वर सिंह, सअनि कन्हैया लाल मंडल, सअनि जय प्रकाश शामिल हैं.
चेतन साव की हत्या की थी योजना :
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी की मांग को लेकर प्रिंस खान चेतन साव को लगातार फोन कर रहा था. लेकिन चेतन प्रिंस खान का फोन नहीं उठा रहा था. इस वजह से प्रिंस गुस्से में था. उसने चेतन साव की हत्या की योजना बनायी. इसकी जिम्मेवारी अपने सबसे करीबी भगत मुहल्ला कतरास (हनुमान मेंशन के पीछे) रहने वाले गणेश गुप्ता को दी. सूत्र बताते हैं कि प्रिंस खान ने गणेश से कहा कि हर, हाल में चेतन साव की हत्या कर देना है. इसके लिए बाहर से शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दो.बगोदर के एक होटल में रुका था, अपराधियों का गिरोह :
जानकारी के अनुसार प्रिंस खान के लिए काम करनेवाले अपराधियों का गिरोह जीटी रोड बगोदर के समीप स्थित एक होटल में ठहरा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी जीटी रोड होते हुए होटल पहुंच जाते थे. होटल के समीप घनी आबादी नहीं होने के कारण इनकी सूचना पुलिस को नहीं मिल पाती थी.रातभर जागते और दिन में सोते थे अपराधी :
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में करीब एक दर्जन अपराधी शामिल थे. सभी रातभर जागते थे और अहले सुबह सो जाते थे. इसके बाद दोपहर तीन बजे तक सभी जाग जाते थे. फिर प्रिंस खान से मिले आदेश का पालन करने में लग जाते थे.टाइल्स लगाने का काम करता था फैजल :
फैजल अपने रिश्तेदार के घर कतरास में रहता है. वह कतरास के निचितपुर स्थित एक मार्बल दुकान में टाइल्स मिस्त्री के रूप में काम किया करता था. कतरास में रहने के दौरान उसकी दोस्ती गणेश गुप्ता व अन्य से हुई. इसके बाद वह अपराधियों के गिरोह से जुड़ा और प्रिंस खान के लिए काम करने लगा. वासेपुर में उसके भाई का ससुराल है. इस वजह से उसका अक्सर वासेपुर आना-जाना लगा रहता था.बाइक चोरी व एनडीपीएस मामले जा चुका है जेल :
फैजल खान इससे पूर्व गिरिडीह में बाइक चोरी व एनडीपीएस (दवा का अवैध कारोबार) में जेल जा चुका है.देव परिसर से मिला, हथियार :
चेतन साव पर गोली चलाने के बाद अपराधी फैजल खान व गणेश गुप्ता कल्याणपुर स्थित देव परिसर की झाड़ियों में एक प्लास्टिक में हथियार डालकर छुपा दिया. इसके बाद बाइक से भागकर बगोदर स्थित होटल में पहुंचे. वहां से अपना बैग लेकर यूपी चले गये. पुलिस ने फैजल की निशानदेही पर 7.6 एमएम का एक पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद किया है. पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है.गोली चलाने के बाद मिले रुपये से खरीदी बाइक :
फैजल खान को चेतन हमलाकांड के एवज में एक रुपये मिले. इस पैसे से उसने एक पुरानी बाइक खरीदी. पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग की गयी बाइक व फैजल की खरीदा हुई बाइक भी जब्त किया है. चार पहिया वाहन से जाते थे बंगाल : अपराधियों ने रंगदारी व घटना में मिले पैसे से एक पुरानी चार पहिया वाहन खरीद रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रंगरेलियां मनाने इसी वाहन से बंगाल जाते थे.चार बड़े कारोबारियों की हत्या की थी योजना :
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी धनबाद में चार बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे. चार बड़े व्यवसायी की हत्या की योजना बनायी गयी थी. धनबाद के एक चर्चित कोयला कारोबारी सह आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक, झरिया के कोयला व्यवसायी, एक स्टील कारोबारी समेत एक अन्य कारोबारी की हत्या करनी थी. इन अपराधियों के पकड़े जाने को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है