धनबाद. सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय कैबिनेट के किसानों के हित में लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार अन्नदाताओं के सम्मान, विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. एमएसपी में सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी तिलहन और दालों के लिए की गई है. धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है. धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय व जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने भी कहा कि खरीफ फसलों के लिए बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी से किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है