Dhanbad News : डीकंपोज हुए शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी के खराब फ्रीजर में 14 दिनों से रखा शव हो गया था डीकंपोज, दुर्गंध से परेशान मरीज व परिजन ने किया था हंगामा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:17 AM

Dhanbad News : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी स्थित फ्रीजर में रखे-रखे डीकंपोज हुए अज्ञात व्यक्ति के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करा दिया गया. पिछले 14 दिनों से एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड स्थित खराब फ्रीजर में रखा शव पूरी तरह डीकंपोज(सड़) हो गया था. उससे दुर्गंध आने से इमरजेंसी के मरीज काफी परेशान थे. शव को इमरजेंसी से हटाने को लेकर मरीज व उनके परिजनों ने गुरुवार की रात इमरजेंसी में हंगामा भी किया था. अखबार में खबर छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया. सरायढेला पुलिस की मदद से शनिवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. बाद में सरायढेला पुलिस ने तेलीपाड़ा स्थित मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार करा दिया.

जहर खाने के बाद अज्ञात व्यक्ति कोई छोड़ गया था अस्पताल में :

बता दें कि एसएनएमएमसीएच में 26 अक्तूबर को अज्ञात व्यक्ति को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया था. एंबुलेंस के जरिए कोई उसे अस्पताल में छोड़ फरार हो गया था. उसने जहर खाया हुआ था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. पहचान नहीं होने के कारण शव को इमरजेंसी के फ्रीजर में रखा गया था. इमरजेंसी में दो बॉडी रखने की क्षमता वाला फ्रीजर है. इसमें से एक का कूलिंग सिस्टम काफी दिनों से खराब है. अज्ञात का शव खराब कूलिंग वाले फ्रीजर में रखे-रखे पूरी तरह डीकंपोज हो गया.

आचार संहिता में फंसा शव रखने वाला फ्रीजर व ऑटो क्लेवर की खरीदारी का टेंडर

धनबाद. एसएनएमएमसीएच में शवों को रखने का कोई इंतजाम नहीं है. कारण इमरजेंसी में दो शवों को रखने की क्षमता वाले एकमात्र फ्रीजर की स्थिति खस्ताहाल है. इसमें एक का कूलिंग सिस्टम खराब हो चुका है. फ्रीजर के दूसरे खाने में कुछ दिनों तक शव को सुरक्षित रखा जा सकता है. इधर, तीन दिन से ऑपरेशन थियेटर में इंस्ट्रूमेंट्स को स्टरलाइज करने की मशीन ऑटो क्लेवर भी खराब हो चुकी है. किसी तरह अस्पताल का काम चलाया जा रहा है. दोनों शवों को रखने के लिए नए फ्रीजर व ऑटो क्लेवर मशीन की खरीदारी प्रक्रिया तो शुरू की गयी. इस बीच चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के कारण टेंडर रोक दिया गया है. सूत्रों के अनुसार फ्रीजर और ऑटो क्लेवर मशीन खरीदने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने चुनाव आयोग से स्वीकृति मांगी है. अबतक आयोग ने कोई पहल नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version