28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेजलीबांध के गहरीकरण योजना में गड़बड़ी की हो जांच

कार्यपालक अभियंता से मिलीं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी

गोविंदपुर.

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने सोमवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को गोविंदपुर के रेजलीबांध के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोग तालाब के गहरीकरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत कर रहे हैं. डीएमएफटी की इस योजना में गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने गोविंदपुर बाजार क्षेत्र की सफाई ठप रहने पर जमाडा के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त से भी बात कर यहां पर्याप्त सफाई मजदूरों की व्यवस्था कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की. इसके पूर्व गोविंदपुर नागरिक समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की तथा सफाई व्यवस्था शुरू करने की भी अपील की. समिति ने उनसे विधायक मद से कांपैक्टर मशीन एवं ट्रैक्टर की मांग की. इस पर उन्होंने व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, नागरिक समिति उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, ओमप्रकाश बजाज, मथन चंद्र दसौंधी, मोइन अंसारी, विपिन रजक राजा दास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें