किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल सांसद से मिला.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी से संबंधित एक ज्ञापन सांसद को सौंपकर गड़बड़ी दूर करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:52 AM

बरवाअड्डा.

चुटियारो गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद ढुलू महतो से मिला. जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी से संबंधित एक ज्ञापन सांसद को सौंपकर गड़बड़ी दूर करने की मांग की. जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा : लैंड लाभुक किसानों का सीओ द्वारा लैंड सीडिंग नहीं करने के कारण दर्जनों किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं कई किसानों का पैसा दूसरे के एकाउंट में जा रहा है. सांसद श्री महतो ने मामले में डीसी से बात कर किसानों की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलदेव महतो, हरिशंकर साव, जिला प्रभारी सुरेश साव, महामंत्री शंकर महतो, सरोज महतो, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, राजकुमार प्रमाणिक, चन्द्र मोहन राय, विजय चौधरी, रोहित चौधरी, उत्तम रवानी, बलदेव साव, तालेश्वर साव आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

विधायक राज सिन्हा का पुटकी में नागरिक अभिनंदन

पुटकी.

पुटकी 10 नंबर खटाल व आस-पास के लोगों ने सोमवार को विधायक राज सिन्हा के प्रति आभार जताते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया. विदित हो कि शुक्रवार को लोगों की समस्या पर विधायक श्री सिन्हा पुटकी 10 नंबर खटाल पंहुचे थे. यहां पिट वाटर की समस्या पर बीसीसीएल सीएमडी से मामले में हस्तक्षेप कर पिछले करीब एक महीने बंद पुटकी 10 नंबर खटाल व आसपास में बंद पिट वाटर को रविवार को पुनः चालू कराया. पिट वाटर बंद रहने से खटाल के लोगों के साथ साथ जानवरों के बीच घोर जल संकट उत्पन्न हो गया था. मौके पर रवि सिन्हा, मनोज मालाकर, सुप्रभात कुमार, महेंद्र बर्णवाल, बालमुकुंद राम, कपिल पासवान, साजन पासवान, राजेश रजक, आनंद खंडेलवाल, रंजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version