मैथन से धनबाद आने वाला पानी बीच में हो जा रही चोरी, विभाग ने दर्ज कराया केस
मैथन डैम स्थित इंटकवेल से धनबाद आने वाला पानी बीच में चोरी होने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सख्त रवैया अख्तियार किया है.
धनबाद.
मैथन डैम स्थित इंटकवेल से धनबाद आने वाला पानी बीच में चोरी होने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सख्त रवैया अख्तियार किया है. इस संबंध में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ व कनीय अभियंता ने निरसा थाना में मामला दर्ज कराया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार मैथन स्थित इंटकवेल से धनबाद के बीच निरसा के मुगमा एरिया ऑफिस के तिलतोड़िया बस्ती, निरसा के मौजी होटल के समीप व गोविंदपुर के फुफवाडीह, खड़काबाद में गैर कानूनी तरीके से पानी की चोरी की जा रही है. राइजिंग पाइपलाइन में छेद कर रोजाना लाखों गैलेन पानी की चोरी हो रही है. इसके कारण मैथन से धनबाद के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने के बावजूद धनबाद शहर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि मैथन डैम स्थित इंटकवेल से धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रोजाना लगभग 55 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है. प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद यह पानी शहर के विभिन्न जलमीनारों में सप्लाई की जाती है.19 जलमीनारों में सप्लाई की जाती है 27 एमएलडी पानी
मैथन स्थित इंटकवेल से धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में, जो 55 एमएलडी पानी पहुंचता है. इसमें रेलवे को 15 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है. इसके अलावा आइआइटी-आइएसएम को पांच एमएलडी, एसएनएमएमसीएच को तीन एमएलडी पानी दिया जाता है. शेष 27 एमएलडी पानी शहर के 19 जलमीनार में आपूर्ति की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है