विभाग जलमीनार चालू करे, या उखाड़ कर ले जाए
पानी के लिए प्रदर्शन किया
खेराबेड़ा के केनटांड़ टोला के लोगों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन गोमो. खेराबेड़ा गांव में केनटांड़ टोला के ग्रामीणों ने जलसंकट से त्रस्त होकर टोला में पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग हर घर नल जल योजना के तहत लगी जलमीनार से जलापूर्ति शुरू करे, नहीं तो जलमीनार उखाड़ ले जाए. केनटांड़ टोला के मूरत महतो, नंदलाल महतो, हरि प्रसाद महतो ने बताया कि टोला में कुल 40 घर हैं. ठेकेदार ने रूपक महतो के घर के पास ड्राई बोरिंग में चार माह पहले जलमीनार लगा दी. पाइप लाइन का काम अधूरा है. पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया. जलसंकट की स्थिति बहुत भयावह है.लोग नहाने के लिए आधा किलोमीटर दूर जमुनिया नदी जाते हैं. टोला के दोनों सरकारी चापाकल तीन माह से बंद हैं. समस्या को लेकर खेलु महतो, संतोष महतो, गोवर्धन महतो, महेंद्र महतो, प्रतिमा देवी, जालेश्वरी देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, विमली देवी आदि ने विरोध प्रदर्शन किया. मोटर खराब, जलापूर्ति बाधित : पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि खेराबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मोटर खराब होने से चैता तथा खेराबेड़ा में दो माह से जलापूर्ति बाधित है. उक्त योजना से केनटांड़ के ग्रामीणों को पांच साल में महज आठ या नौ माह पानी मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है