Dhanbad News : गहराता जा रहा पुराना बाजार में दो चेंबरों के बीच का विवाद

पूर्व अध्यक्ष बोले-असंवैधानिक ढंग से पुराना बाजार चेंबर के पदाधिकारियों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:41 AM

पुराना बाजार के दो चेंबरों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. रविवार को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दो पूर्व अध्यक्ष सहित तीन सदस्यों को छह साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा के बाद सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार ने आपात बैठक बुलायी. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चयन पर ही सवाल उठाते हुए, असंवैधानिक बताया. पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भीखू राम अग्रवाल, प्रदीप नारनोली व मो सोहराब ने एक स्वर से कहा कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का 2023-25 के कार्यकाल के लिए हुआ चुनाव पूरी तरह चेंबर के बॉयलॉज के विरुद्ध था. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान की दुकान पर बम चलवाया. इसकी लिखित शिकायत बैंकमोड़ थाना में दर्ज करवाया गया था. जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका की पहल पर दोनों पक्षों के बीच एक जिला स्तरीय बैठक हुई थी. 15 दिनों में दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने की बात कही गयी थी, पर उस के बाद जिला चेंबर द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इसके बाद नया चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना का गठन किया गया. इस बात को लगभग 2 वर्ष बीत जाने की बाद सदस्यों की निष्कासन हास्यास्पद है. बैठक में पुराना बाजार पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष भिखू राम अग्रवाल,राजेश गुप्ता,प्रदीप नारनौली और सोहराब खान, नितिन अग्रवाल,राज कुमार गुप्ता,संजय पांडेय,पवन सोनी,दिनेश प्रसाद,दीपक झा,विजय सैनी,नवनीत रिटोलिया,इमरान अली,मुकेश अग्रवाल,अमरजीत सिंह,सलाउद्दीन महाजन,प्रदीप गुप्ता,सौरव गुप्ता,जय प्रकाश केजिवाल,दीपक कुमार सिंह,पंकज गुप्ता, सिद्धांत रवि, सुमित बरनवाल,सरदार नारायण सिंह,राहुल पोद्दार,भावेश राठौर,संजय भट्टाचार्य,कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.

दुकानदारों को दिग्भ्रमित करने का लगाया आरोप :

पूर्व अध्यक्षकों ने कहा कि जब हम लोगों ने अपना अलग संगठन बना लिया है, तो निष्कासन समझ से परे है. यह सारा जोड़ घटाव पद में बने रहने के लिए है. 23 वर्षों से एक ही व्यक्ति अध्यक्ष और सचिव के पद पर बने हुए है अब फिर छलांग मार कर अध्यक्ष से सचिव बनने की जुगत में है. यह सब उसी कड़ी का एक हिस्सा है. चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार में नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. जनवरी माह में नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की आम सभा बुलायी जाएगी और पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा. पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि रविवार को हुई बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सचिव श्रीकांत अग्रवाल चार दिनों से शहर से बाहर हैं फिर कैसे बैठक बुलायी गयी. पुराना बाजार चेंबर की बैठक ही असंवैधानिक है.

जिला चेंबर का चुनाव हारने के बाद हतोत्साहित हैं पूर्व अध्यक्ष : अजय

जिला चेंबर का चुनाव हारने के बाद पूर्व अध्यक्ष हतोत्साहित हैं. अनर्गल बयान दे रहे हैं. सचिव श्रीकांत अग्रवाल की स्वीकृति के बाद ही बैठक बुलायी गयी थी. बैठक की तिथि तय थी. अचानक श्रीकांत अग्रवाल के ससुर जी के हार्ट अटैक आने से उन्हें जाना पड़ा. पूर्व अध्यक्षों ने अलग चेंबर बनाया है, तो इसकी लिखित जानकारी पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स को नहीं दी थी. इसलिए स्पष्टीकरण मांगा गया था. जवाब नहीं आने पर छह साल के लिए निष्कासित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version