दूसरे दिन भी मशीन से डमी सैंपल की जांच, एमजीएम की रिपोर्ट से होगा मिलान
धनबाद : कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच में स्थापित की गयी रियल टाइम पीसीआर मशीन से दूसरे दिन गुरुवार को भी डमी सैंपल की जांच की गयी. पांच सैंपल की जांच की जा रही है. डमी सैंपल की रिपोर्ट का मिलान जमशेदपुर एमजीएम से आने वाली रिपोर्ट से किया जायेगा. उसके बाद रिपोर्ट सही मिलने […]
धनबाद : कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच में स्थापित की गयी रियल टाइम पीसीआर मशीन से दूसरे दिन गुरुवार को भी डमी सैंपल की जांच की गयी. पांच सैंपल की जांच की जा रही है. डमी सैंपल की रिपोर्ट का मिलान जमशेदपुर एमजीएम से आने वाली रिपोर्ट से किया जायेगा. उसके बाद रिपोर्ट सही मिलने के बाद पीएमसीएच में जांच शुरू कर दी जायेगी. लेकिन इससे पहले पुणे से स्वीकृति मांगी जायेगी. बताया जा रहा है कि स्वीकृति मिलने पर अधिक समय नहीं लगेगा. अनुमान लगाया जा रहा है सबकुछ ठीक रहा तो दो से तीन दिनों के अंदर में पीएमसीएच में जांच शुरू हो जायेगी.