dhanbad news : धनबाद में ठंड का असर शुरू, न्यूनतम पारा पहुंचा 13

इस बार नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिन में भी हाफ स्वेटर की जरूरत महसूस हो रही है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को फुल स्वेटर, ब्लेजर का इस्तेमाल करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:15 AM

धनबाद.

कोयलांचल में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. अब शाम एवं रात के साथ-साथ सुबह में भी खासी ठंड पड़ रही है. दिन में भी लोगों को हल्का गर्म कपड़ों का उपयोग करना पड़ रहा है. रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 27 तो न्यूनतम 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में पिछले दो दिनों से लगातार आ रही कमी के कारण अब घर के अंदर भी ठंड महसूस होने लगी है. आज पूरबा हवा चलने से लोगों को ठंड का ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ा. इस वर्ष अचानक समय से पहले ठंड आने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. धनबाद में अमूमन दिसंबर के तीसरे सप्ताह से ठंड का असर दिखता है. इस बार नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिन में भी हाफ स्वेटर की जरूरत महसूस हो रही है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को फुल स्वेटर, ब्लेजर का इस्तेमाल करना पड़ता है. शाम में घर से बाहर निकलने पर स्वेटर, जैकेट के साथ-साथ टोपी, मफलर की जरूरत पड़ रही है. अगले दो-तीन दिनों तक यहां का न्यूनतम पारा 14 डिग्री तक रहने की संभावना है. पूरबा हवा चलेगी. ठंड के कारण गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ गयी है. स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में गर्म कपड़ों का नया कलेक्शन भी आ चुका है.

यह भी पढ़ें

मुस्लिम समुदाय के 21 जोड़ो का हुआ सामूहिक निकाह

केंदुआ.

ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से केंदुआ चार नंबर मुस्लिम बस्ती के समीप ईदगाह मैदान में रविवार को मुस्लिम समुदाय के 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह हुआ. सामूहिक निकाह में शामिल होने के लिए विभिन्न शहरों से दूल्हे और दुल्हन अपने परिजन व रिश्तेदार के साथ शामिल होने पहुंचे थे. फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा व सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी के अनुसार सामूहिक निकाह के लिए पहुंचे जोड़ो को गृहस्थी से जुड़े सामान दीवान पलंग, अलमारी, फ्रिज, सिलाई मशीन, बर्तन, बिस्तर सहित 64 सामान संस्था की ओर से दिये गये. समारोह में आगंतुकों, दूल्हे दुल्हनों व उनके परिजनों के लिए दावत का भी मुकम्मल इंतजाम किये गये थे. सामूहिक निकाह समारोह में धनबाद जिले के सभी अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेट्री, इमाम के अलावा शाहीद कमर, शाहिदा कमर, रुस्तम अंसारी शामिल हुए. समारोह को सफल बनाने में अंजुमन फैजुल इस्लाम केंदुआ के सदर सेक्रेट्री के अलावा मो जमील, मंजर अंसारी, मुमताज आलम, जावेद अंसारी, मनौवर हुसैन, गुलाम अहमद रजा, कलामुद्दीन, मो निजाम, मिस्टर शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल, वकार के अलावा केंदुआ चार नंबर बस्ती के सैकड़ों युवकों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version