विशेष संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला के इवीएम का पहला रेंडमाइजेशन 24 अप्रैल को होगा. जबकि दूसरा रेंडमाइजेशन नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यानी नौ मई के बाद होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार एक ही दिन राज्य के सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का रेंडेंमनाइजेशन होना है. कोहिनूर मैदान स्थित इवीएम वेयर हाउस में होने वाले रेंडमाइजेशन के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. यहां पर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का चेकिंग चल रही है. पहले रेंडमाइजेशन के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे. इस दिन यह तय होगा कौन सा इवीएम किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगा. दूसरा रेंडमाइजेशन यहां से प्रत्याशी तय होने के बाद होगा. उस दौरान यहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता को रहना पड़ता है. दूसरे रेंडमाइजेशन में यह तय होगा कि कौन सा इवीएम किस बूथ पर जायेगा.
तीन स्थानों से बंटेगी चुनाव सामग्री :
धनबाद जिला में इस बार तीन स्थानों से चुनाव सामग्री का वितरण होगा. धनबाद व झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में बनाया गया है. जबकि निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर होगा. बाघमारा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा में बनाया गया है. बाजार समिति में ही इवीएम जमा भी होगा. यहां पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के इवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन भी धनबाद से ही होगा. इसके लिए इलेक्ट्राॅनिकली ट्रांसफर किया जायेगा.