Dhanbad News:मिसाल है श्रीकृष्ण न सुदामा की दोस्ती : शिखा
Dhanbad News:कोयला नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का बुधवार को समापन हो गया.
Dhanbad News:धनबाद के कोयला नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन बुधवार को वृंदावन की कथा वाचिका शीला चतुर्वेदी ने श्रीकृष्ण व सुदामा की दोस्ती का प्रसंग सुनाया. इसके साथ ही कथा को विश्राम दिया गया. कथा वाचिका ने कहा कि संसार में श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता मिसाल है. सुदामा की पत्नी सुशीला जब उनके बाल मित्र द्वारिकाधीश की याद दिलाती हैं और उनसे मिलने की बात कहती हैं, तो सुदामा कहते हैं कि कृष्ण से मेरा संबंध लोभ लालच का नहीं है.
भक्त और भगवान का संबंध निःस्वार्थ होता है
साध्वी ने कहा : भक्त और भगवान का संबंध निःस्वार्थ होता है. भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि मित्र सुदामा के आने की बात सुनकर कृष्ण अपने महल से नंगे पांव दौड़े चले आते हैं. भगवान ने अपने अश्रु से मित्र सुदामा के चरण पखारे थे. कथा के दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, पूर्व मेयर इंदु सिंह, अध्यक्ष बीके झा, सचिव अरुण प्रकाश पांडे, राम खेलावन शर्मा, पवन चौधरी, राजीव बोस, कौशिक चटर्जी, अमृत लाल बाउरी, दारोगा महतो, जितेंद्र महतो, शांतनु बनर्जी , हरेंद्र महतो, बीके भट्ट, विजय मंडल, ऋषिकेश सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है