Dhanbad News : आस्था का घाट-बाट सजधज कर तैयार, व्रतियों का इंतजार
Dhanbad News : धनबाद के सभी छठ तालाब के घाट और रास्ते सज गये हैं. गुरुवार को व्रती यहां अस्ताचलगामी सूर्यदेव काे अर्घ्य देंगी.
Dhanbad News : ‘जोड़े-जोड़े सुपवा…मइया तोहे चढ़यबो ना… ’ आदि गीतों से माहौल छठमय हो चुका है. महापर्व छठ को लेकर व्रतियों के घरों और छठ घाट को खूब सजाया गया है. महापर्व से एक दिन पूर्व बुधवार को जगह-जगह युद्धस्तर पर सफाई की गयी. शाम तक घाटों के आस-पास रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी. घाटों की सफाई में नगर निगम, माडा, बीसीसीएल, रेलवे के अलावा स्वयंसेवी संगठनों ने योगदान दिया. गुरुवार को छठ घाटों में व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगे छठ घाट :
शहर के राजेंद्र सरोवर बेकारबांध, मनईटांड़ छठ तालाब, विकास नगर मटकुरिया, रानीबांध धैया, सर्वेश्वरी आश्रम जय प्रकाश नगर तालाब, रानीबांध धैया, खोखन तालाब हीरापुर, लोहारबांध कार्मिक नगर, कोयला नगर ए टाइप समेत अन्य छठ तालाब को लाइटों से सजाया गया है. वहीं रानीबांध, बेकारबांध, मनईटांड़ में भगवान सूर्य की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है