चालान कटने पर स्कूटी सवार युवती ने किया हंगामा, अधिकारियों से बदसलूकी
- महिला जवान को बुला युवती को थाना ले गयी पुलिस, आठ लेन पर ट्रैफिक पुलिस ने लगायी थी चेकिंग
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान करने पर मंगलवार की शाम एक युवती ने आठ लेन सड़क पर जमकर हंगामा किया. चिल्ली के पास लगाये गये जांच अभियान में बगैर हेलमेट स्कूटी चला रही युवती को पुलिस ने रोका था. युवती से कागजात दिखाने को कहा गया. उसके पास कागजात भी नहीं थे. इसपर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. इसके बाद वह घर चली गयी. लगभग आधे घंटे के बाद युवती फिर लौटी. पुलिस के एक अधिकारी के पास पहुंच अपनी स्कूटी खड़ी की. इसके बाद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अधिकारी से उलझ गयी. अधिकारी से अभद्र व्यवहार होता देख ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया. उसने जवानों के साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी. हंगामा देख आठ लेन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने सरायढेला थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची सरायढेला थाने की महिला पुलिस युवती को पकड़कर थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है