युवती की हुई पहचान, घर से ढाई लाख रुपये लेकर निकली थी

हत्या का केस दर्ज, मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:14 AM

हत्या का केस दर्ज, मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन गलफरबाड़ी जंगल में 23 मई को गंभीर हालत में मिली युवती की हुई थी मौत मुगमा. गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक जंगल में 23 मई की सुबह गंभीर हालत में मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. घटना के नौ दिन बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फोटो देख कर परिजन गलफरबाड़ी ओपी पहुंचे और मृतका की पहचान की. मृतका कालूबथान ओपी क्षेत्र के छोटा अंबोना के जोलहाडीह गांव निवासी मो सिद्दीक की तलाकशुदा बेटी अफसाना खातून थी. उसके पिता मो सिद्दीक व भाई लाल बाबू ने शव की पहचान की. मो सिद्दीक ने बताया कि उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. पत्नी के इलाज के लिए घर में ढाई लाख रुपये रखा था, जो 22 मई की शाम बेटी लेकर बिना किसी को बताये निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. उसके पास मोबाइल भी था. घटनास्थल से रुपया व मोबाइल नहीं मिला है. इंस्पेक्टर फागु होरो व ओपी प्रभारी नीतीश कुमार परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले के उद्भेदन में जुटी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस को मृतका के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा का संकेत मिला है. मामले के उद्भेदन के लिए निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. मामले की मॉनीटरिंग ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी कर रहे हैं. विदित हो कि 23 मई की सुबह एक 25 वर्षीया युवती गलफरबाड़ी रेल फाटक के पास जंगल में गंभीर हालत में मिली थी. घटनास्थल से खून से सना पत्थर पुलिस ने जब्त किया था. इलाज के दौरान 27 मई को युवती की एसएनएमएमसीएच में मौत हो गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version