Dhanbad News:पांच माह पहले ब्याही गयी युवती ने फांसी लगा दी जान
Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी गांव में करीब पांच माह पहले ब्याही गयी 20 वर्षीया युवती इशरत खातून ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
पांच माह पहले ब्याही गयी युवती ने फांसी लगा दी जान Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी गांव में करीब पांच माह पहले शादी होकर आयी 20 वर्षीया महिला इशरत खातून ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी गांव में करीब पांच माह पहले शादी होकर आयी 20 वर्षीया महिला इशरत खातून ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि लटानी सड़क किनारे मुस्लिम टोला की रहनेवाली इशरत खातून (पति-शेख इरफान) ने दोपहर लगभग 12 बजे एस्बेसट्स घर के अंदर लगी लकड़ी में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली. उस वक्त घर में महिला के सास-ससुर व पति घर में नहीं थे. दो ननद थीं, जो दूसरे कमरे में थीं. अचानक से इशरत ने घर की खिड़की और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. पति इरफान ने खिड़की तोड़ अंदर घुसा तो देखा कि वह झूल रही है. आनन-फानन में उसे उतार कर तुरंत गोविन्दपुर स्थित दो नर्सिंग होम के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, तो शव को घर ले आये. पति ने अपने ससुरालवालों को सूचना दी तो ससुरालवालों ने पूर्वी टुंडी पुलिस को घटना की सूचना दी, उसके बाद थाना प्रभारी मदन चौधरी घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिहुंटिया के रहनेवाले मायके वालों ने घटना में पति इरफान शेख समेत परिजनों पर हत्या करने का संदेह जताया है. थानेदार ने बताया कि शुक्रवार शाम तक कोई लिखित आरोप नहीं दिया गया है. हालांकि मृतका के पति शेख इरफान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जायेगा. पति शटरिंग का काम करता है. लोगों का कहना है कि पत्नी अपने पति के चरित्र को लेकर दुखी रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है