छह माह का बकाया मजदूरी भुगतान व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे एनएचएआई कांड्रा के दो आउटसोर्सिंग कर्मियों की तबीयत रविवार सुबह बिगड़ गयी. उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. इनमें वासुदेव महतो व सुगवा देवी शामिल हैं. इस बीच सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का समर्थन किया.
बोले विधायक : नहीं चलेगी मनमानी
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. कर्मचारियों की मांगे माननी होगी, नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा. 14 कर्मचारियों ने बकाया वेतन का भुगतान एवं नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. यह हड़ताल 13 जनवरी तक चलेगी. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार झा, इकबाल अंसारी, निसार अंसारी, टिंकल कुमार पासवान, तबरेज अंसारी, मोतीलाल दास, धणजीत सिंह , अख्तर अंसारी, वासुदेव नापित, कृष्ण कुमार पासवान, कार्तिक बाउरी, घनश्याम गोप, सुगवा देवी आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है