गर्मी तर-ब तर करने वाली और बिन बिजली की है 25 हजार की आबादी
विद्युतापूर्ति के लिए लोगों को हो रही है परेशानी
कतरास.
कतरास बाजार राजबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन के अंदर ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से पिछले तीन दिनों से 25 हजार की आबादी अंधेरे में है. ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत नहीं होने से स्थानीय लोगों में उबाल है. शहरवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटा के अंदर ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर लोगों की बैठक हुई, जिसमें उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कहा कि पिछले तीन दिनों से लोग परेशान हैं. बैठक में अशोक बनर्जी, देवाशीष चंद्र, समीर चक्रवर्ती, सिकंदर चक्रवर्ती, इंदु भूषण बनर्जी, आशीष चटर्जी, तारा मुखर्जी, राजा मुखर्जी, राखी पटवा,राजू दे, विनय बनर्जी, लखी दे,रंजीत दे आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद ग्रामीणों ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. इसके अलावे बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शरत महतो को भी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द समस्या का समाधान होगा. इधर, कतरास बाजार हटिया स्थित विद्युत पोल गिर जाने से कतरास और आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में लगभग 10 हजार की आबादी त्राहि-त्राहि कर रही है. विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा नया पोल मंगा लिया गया है. शाम तक पोल गाड़ दिया जायेगा. विद्युत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार महतो ने बताया कि शुक्रवार से विद्युत बहाल कर दी जायेगी.लोग सहयोग करें, शीघ्र होगी ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत : एसडीओइधर, कतरास तिलाटांड सब-स्टेशन के एसडीओ राकेश कुमार महतो ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. लोग सहयोग करें तो शीघ्र ही उसकी मरम्मत शुरू कर वहां विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. ट्रांसफॉर्मर में लीड कट गया है. मरम्मत के लिए विभाग प्रयासरत है. शीघ्र ही उसकी मरम्मत कर विद्युत बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है