दिन में पारा 42 पार, गर्मी ने झुलसाया, तो बिजली ने तड़पाया, रात में आंधी-बारिश से राहत
दिन भर चलती रही गर्म हवा, पसीने से तरबतर हुए लोग, रात में आंधे में पेड़ों की डालियां टूटने से लगा जाम
संवाददाता, धनबाद
मई माह के आखिरी दिनों में गर्मी कहर ढा रही है. दिन में जहां मौसम का राैद्र रूप देखने को मिला वहीं रात में आंधी व बारिश हुई. आंधी व बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली. हालांकि तेज आंधी से लोगों को परेशानी भी हुई. गुरुवार को तापमान 42 डिग्री रहा है. इससे लोग बेहाल रहे. दिन भर गर्म हवाएं चलीं. इस वजह से उमस अधिक थी. सुबह होने के साथ ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. सुबह सात बजे की धूप भी लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. दिन चढ़ने के साथ ही सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया. दोपहर तक हाल और बेहाल हो गया. बाहर तो बाहर घर के अंदर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. इतनी गर्मी में बिजली की कटौती भी लोगों को तड़पा रही थी. परेशान लोग बिजली विभाग को कोस रहे थे.पेय पदार्थों की अस्थायी दुकानों पर भीड़ :
गर्मी को लेकर शहर के चौक चौराहों पर लगाये गये पेय पदार्थों के दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. घरों से जरूरी कार्य को निकले लोग राहत की तलाश करते दिखे. लोग गर्मी से बचने के लिए हर जतन कर रहे थे. कोई गमछा का सहारा ले रहा था, तो कोई छाता लेकर निकला था. लोगों के हाथों में पानी की बोतल भी थी. गर्मी से हर वर्ग के लोग बेहाल रहे. घरों में लगा पंखा व कूलर भी राहत नहीं दे पा रहा था. बिजली नहीं होने की वजह से एसी भी नहीं चल रहे थे. स्थिति यह हो गयी है कि लोग बस राहत की आस कर रहे हैं.रात आठ बजे से बदला मौसम :
रात के आठ बजे अचानक से तेज हवा चलनी शुरू हो गयी. धूल भरी आंधी से हर कोई परेशान हो उठा. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार की शाम छह बजे चेतावनी जारी की गयी कि अगले तीन घंटे के अंदर आंधी बारिश के आसार हैं. रात के आठ बजे से मौसम में बदलाव आ गया. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गयी है. रात के 8.40 बजे से गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी. बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हवाओं में नमी महसूस की गयी.आंधी में टूटी पेड़ की डालियां :
आंधी के कारण जगह-जगह पर पेड़ की डालियां टूट कर गिर गयी. वहीं झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को राहत मिली है. तीन दिनों से तप रहे धरती पर बारिश की बूंद पड़ते ही फिजाओं में सौंधी खुशबू घुल गयी.आज रहेंगे बादल :
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बादल आ सकते है. बंगाल की खाड़ी से पूर्वैया हवा आने वाली है. इस कारण हवा में नमी आयेगी. इस दौरान बादल भी आ सकते है. बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. दो जून तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान बारिश होने के आसार है.गर्मी से व्यक्ति बेहोश :
गुरुवार को बैंक मोड़ इलाकों में पानी भरने का काम करने वाला व्यक्ति गर्मी से अचेत हो गया. बैंकमोड़ बिरसा मुंडा चौक के समीप शाम 4.30 बजे दुकान में पानी पहुंचाने जा रहा उक्त व्यक्ति बेहोश हो गया. लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है