Dhanbad News : जीटी रोड के एक थाने में रखे गये हैं गुर्गे, पूछताछ

Dhanbad News : बंटी व अफजल की रिमांड अवधि खत्म, भेजे गये जेल

By OM PRAKASH RAWANI | April 12, 2025 1:31 AM

Dhanbad News : वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई जियाउल हक उर्फ बंटी और गुर्गा अफजल अंसारी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद धनबाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जेल जाने से पूर्व दोनों ने पुलिस को जो भी जानकारी दी है, उसका सत्यापन किया जा रहा है. जेल जाने के पूर्व बंटी खान ने पुलिस को बताया कि बरवाअड्डा और गोविंदपुर क्षेत्र में काम करने वाले जमीन कारोबारियों पर गोली चलाने का निर्देश प्रिंस की तरफ से दिया गया है. इसके लिए तीन चार अपराधी बाहर से बुलाये गये हैं. हालांकि पुलिस को अभी तक उन तीन अपराधियों का नाम-पता नहीं मिल पाया है. पुलिस पूरे जिला में कई स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने झरिया, बलियापुर, सिंदरी, महुदा, बरवाअड्डा और वासेपुर के कई अपराधियों को उठाया है. सभी को जीटी रोड के एक थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही कई वरीय अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को कुछ सुराग मिलें है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जेल में गॉडवीन बंटी से हुआ संपर्क रिमांड के दौरान अफजल अंसारी ने बताया कि वह धनबाद जेल में रहकर बंटी खान व गॉडवीन खान के संपर्क में आया. उन लोगों के साथ प्रिंस खान वाले गैंग से जुड़ गया. जेल के अंदर रहकर बाहर के लोगों से रंगदारी एवं प्रिंस खान के ग्रुप में नये लोगों को जोड़ने के लिए मोबाइल की व्यवस्था की थी. इससे बंटी खान तथा गॉडविन खान बाहर के लोगों को रंगदारी के लिए धमकाने तथा प्रिंस खान गैंग के लोगों को काम करवाता था. वहीं बंटी खान ने भी पुलिस को बताया कि धनबाद जेल में अफजल के माध्यम से ही मोबाइल उसे प्राप्त हुआ था. इससे वे लोग रंगदारी मांगते थे. जेल में रहने के दौरान वह तथा गॉडविन, अमन तथा गैंग से संबंधित जो लोग जेल से बाहर जाते थे. उनसे हमेशा संपर्क में रहने के लिए कहते थे. इसी क्रम में आजाद आलम जेल से बाहर निकाला, तो उसने उसे समझाया था कि बाहर एक काम करना है. आजाद आलम को रेलवे प्रोजेक्ट में हो रहे काम की साइट पर बम व गोली चलाकर दहशत का माहौल बनाने का काम दिया था, परंतु वह बैंक मोड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है