सिंदरी.
सिंदरी के रांगामाटी रेनबो क्लब ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को खेले गये फाइनल मैच में मेजबान टीम ने डोमगढ़ इलेवन को 10 रन से हरा दिया. 10-10 ओवर के मैच में टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री सोनू गिरि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में सिंदरी व उसके आसपास की 18 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच में मेजबान टीम रेनबो क्लब ने सन्नी कुमार की कप्तानी में 10 ओवर में 175 रन बनाए थे. जबकि डोमगढ़ इलेवन की टीम 10 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब डोमगढ़ इलेवन के रितुराज को मिला. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रेनबो ब्लब के गन्नी खान को मिला. टूर्नामेंट के समापन समारोह में रंजीत निषाद, रोहित सिंह, संतोष पासवान, महेश चौधरी आदि थे.बीआइटी सिंदरी में टेक महोत्सव का समापन : सिंदरी.
बीआइटी सिंदरी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय टेक महोत्सव का रविवार को समापन हुआ. इसमें संस्थान के विभिन्न टेक्निकल क्लबों के प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. उद्घाटन निदेशक डाॅ पंकज राय सीडीसी के अध्यक्ष डॉ घनश्याम, प्रभारी प्रो डॉ विनीत शेखर, आरके वर्मा ने किया था. इस दौरान एल्गोएरेना, टेकी ऑफ द ईयर, हाइड्रोफ्लाइट, ड्रोन ए थॉन, रोबोसागा, एक्सेसलरेटा, एमआईबी, रोबो सोकर की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है