16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : शूटर अमन सिंह हत्या के आरोपित आशीष रंजन के घर हुई कुर्की, बेड-पंखा समेत कई सामान जब्त कर ले गयी पुलिस

न्यायालय के निर्देश पर हत्या के दो मामलों में वांछित है आशीष रंजन, कुर्की जब्ती के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे पुलिस के जवान

हत्या के दो मामलों में फरार चल रहे धनबाद के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर पुलिस ने शनिवार को कुर्की जब्ती की. न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में धनबाद सदर, बैंकमोड़ व कतरास थाने की पुलिस उसके घर पहुंची. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार भी मौजूद थे. बैंकमोड़ थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 114/21 सरफुल हसन उर्फ लाला खान की हत्या व कतरास थाने में दर्ज कांड संख्या 258/21 कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की हत्या मामले में न्यायालय के निर्देश पर आशीष रंजन सिंह के घर कुर्की जब्ती की गयी. दोनों ही मामलों में वह फरार चल रहा है. जेसी मल्लिक रोड में दो तल्ला मकान है. ऊपर के कमरे में आशीष रहता था. सिर्फ उसी कमरे से पुलिस बेड, पंखा, टीवी, कुर्सियां, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान जब्त कर साथ ले गयी.

घर में चिपकाया गया था इश्तेहार, 24 जुलाई को हाजिर होना था :

दोनों हत्या मामले में फरार चल रहे आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर पर पूर्व में ही न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया था. धनबाद थाना की पुलिस ने आशीष रंजन सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया था. इसमें न्यायालय ने 24 जुलाई तक हाजिर होने का आदेश दिया था. तय तिथि पर हाजिर नहीं होने पर न्यायालय ने उसके घर कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया.

परिवार वालों ने किया पुलिस का विरोध, नोटिस नहीं मिलने का लगाया आरोप :

कुर्की को हीरापुर के जेसी मल्लिक पहुंची पुलिस का आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटे सिंह के परिवार वालों ने विरोध किया. आशीष रंजन के भाई प्रियरंजन सिंह ने कुर्की जब्ती से संबंधित किसी तरह का नोटिस प्राप्त नहीं होने का आरोप पुलिस अधिकारियों पर लगाया. बताया कि उनका और परिवार के किसी सदस्य से आशीष का कोई नाता नहीं है. इस संबंध में न्यायालय में उनके परिवार वालों ने अर्जी दायर की है.

रंजीत साहू व समीर मंडल हत्याकांड का में भी आरोपी है आशीष :

तीन दिसंबर, 2023 को धनबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी आशीष रंजन सिंह शामिल है. धनबाद जेल में हुई गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के कुछ घंटों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. अमन सिंह हत्याकांड में पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आशीष झरिया के रंजीत साहू व सरायढेला के कोरोबारी समीर मंडल की हत्या में भी आरोपी है. 29 अप्रैल को झरिया स्थित एक टायर शोरूम के समीप दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने रंजीत साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं 23 जुलाई, 2019 को समीर मंडल की हत्या सरायढेला के कार्मिक नगर में हुई थी.

लाला हत्याकांड के बाद से फरार है आशीष :

आशीष का नाम पहली बार वीर कुंवर सिंह कालोनी के जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड में आया था. इसमें आशीष के साथ पार्टनर सतीश साव उर्फ गांधी भी था, जो इन दिनों जेल में बंद है. इस हत्या के बाद आशीष की गिरफ्तारी हुई थी. बेल पर बाहर आने के बाद 12 मई, 2021 को वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. इसमें अमन सिंह के साथ आशीष रंजन और वासेपुर के मिस्टर खान का नाम आया था. पुलिस इस कांड में आशीष रंजन उर्फ छोटू की तलाश कर ही रही थी. इस बीच कतरास निवासी पुलिस मुखबिर नीरज तिवारी की हत्या गोली मारकर दी गयी थी. इस कांड में रौनक व रोहित गुप्ता के अलावा आशीष रंजन का नाम आया था. तब से वह फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें