सेफ्टी कमेटी की बैठक में शामिल अधिकारी व सदस्य. Dhanbad News: इसीएल मुगमा एरिया कार्यालय में गुरुवार को त्रिपक्षीय सेफ्टी कमेटी की बैठक में खदानों की सुरक्षा का मामला छाया रहा. Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को त्रिपक्षीय सेफ्टी कमेटी की बैठक गुरुवार को जेसीसी सदस्य गणेश धर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीजीएमस अधिकारी, जेसीसी सदस्य व जीएम सहित क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हुए. मुगमा जीएम एसके चौधरी ने डीजीएमएस अधिकारी मनोज कुमार साहु, वेंकटेश कौशिक सेनगुप्ता, लक्ष्मीनारायण का स्वागत किया. सदस्यों ने कई मामले उठाये : बैठक में खदानों की सुरक्षा का मामला जेसीसी सदस्यों ने उठाया. इसमें भूमिगत खदानों में वेंटीलेशन, मजदूर कॉलोनियों में जर्जर तार व पोल दुरुस्त करने, सर्वे ऑफ एसडीएल मशीनों की जगह नयी मशीन लाने, बैजना खदान में जल निकासी कर उत्पादन चालू करने, ओसीपी से कोयला व मशीनों से डीजल चोरी पर रोक लगाने सहित कई मामले उठाये. भूमिगत खदान के अवैध खनन स्थल की जांच कर डोजरिंग कराने, मॉनसून में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की. अधिकारियों ने उठाये गये मामलों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर एरिया सेफ्टी अधिकारी पीएसपी कैरो, अभिकर्ता प्रकाश आनंद, रामाकांत, मैनेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है