एसीसी की बैठक में छाया रहा वेलफेयर, आवास व सुरक्षा का मुद्दा
एसीसी की बैठक में कई मुद्दे उठे
बाघमारा
. ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार प्रबंधन के साथ क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों की स्ट्रक्चर मीटिंग हुई. यह मीटिंग तीन महीना में होनी थी, जो एक वर्ष के बाद हुई. इससे सदस्यों ने नाराजगी जतायी. इस पर जीएम चितरंजन कुमार ने खेद प्रकट किया. मीटिंग के दौरान वेलफेयर, आवास कमेटी, सुरक्षा समिति के साथ मासिक बैठक नहीं किये जाने का मुद्दा छाया रहा. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. कोइमपं के क्षेत्रीय सचिव गोपाल चंद्र गोप ने केसरगढ़ बस्ती के विस्थापितों के मुद्दे को जोरदार ढंग से रखा. अग्नि प्रभावित सिदपोकी बस्ती को अविलंब खाली कराने की मांग की. एसीसी सदस्य तुलसी साव ने मजदूरों के प्रमोशन पर विशेष चर्चा की. उत्तम कुमार पांडेय ने मेडिकल बेनिफिट मजदूरों को देने पर जोर दिया. नकुल महतो ने अवैध माइनिंग में नदी का पानी घुसने से खदान में पानी भरने की समस्या पर चर्चा की. गोपाल मिश्रा ने मेन पावर बजट 2023-2024 के क्रियान्वयन पर जोर दिया. जीएम ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर एजीएम एसबी कुमार, पीओ केके सिंह, वाशरी पीओ प्रमोद कुमार, मैनेजर केके दत्ता, वित्त प्रबंधक एके झा, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ अनामिका कुमारी, विद्युत एंड यांत्रिक प्रबंधक शंभु शरण, एक्सकावेशन प्रबंधक आरके सिन्हा, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग प्रबंधक टीएस चौहान, कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार भारती, कार्मिक प्रबंधक प्रशासन अजय सिंह यादव, उप कार्मिक प्रबंधक पीके झा, विकास कुमार, सिविल अभियंता प्रांजल पांडेय तथा एसीसी सदस्यों में गोपाल मिश्रा ( जमसं) तुलसी साव ( यूकोवयू), उत्तम कुमार पांडेय ( धकोकसं), नकुल महतो ( बीसीकेयू), गोपाल चंद्र गोप (कोइमपं) मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है