बेलगड़िया टाउनशिप की स्थिति देख न्यायाधीश ने जेआरडीए पर जतायी नाराजगी

न्यायाधीश ने जेआरडीए पर नाराजगी दिखायी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:02 AM

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर गुरुवार को अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव राकेश रोशन व एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट के साथ बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. न्यायाधीश ने कॉलोनी के हर ब्लॉक का जायजा लिया. इस दौरान वहां की स्थिति देखकर न्यायाधीश ने जेआरडीए पर नाराजगी जतायी. विस्थापितों में जेआरडीए के प्रति आक्रोश था. विस्थापितों ने न्यायाधीश से समस्याओं से अवगत कराया. कहा : इस कॉलोनी में रहने वाले पानी के लिए तरस रहे हैं. टाउनशिप में 35 चापाकल है, दो ही कारगर है. दोनों चापाकल को विस्थापितों ने चंदा कर बनवाया है. कॉलोनी में क्वार्टर जर्जर हालत में हैं. रोज छज्जा गिर रहा है. साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहता है. दवा भी नहीं मिलती है. न्यायाधीश ने जेआरडीए के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को इन समस्याओं के निदान का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि झालसा के आदेश पर बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया है. इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट झालसा को सौंपी जायेगी, ताकि यहां रह रहे विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version