टुंडी. दक्षिणी टुंडी की राजाभीठा पंचायत के तारटांड़ के लालू महतो (28) पिछले लगभग छह महीने से गायब है. उनके पिता सखिचंद महतो ने इस संबंध में टुंडी थाना में शिकायत देकर अपने पुत्र के सकुशल वापसी कराने की मांग की है. आरोप है कि एक व्यक्ति जो यहां से मजदूर लेकर चेन्नई जाता है और ठेकेदारी में काम पर रखवाता है, बदले में प्रति महीना कमीशन भी खाता है. लेकिन जब उसका पुत्र यहां से निकला, तब से ही उसका मोबाइल का स्विच ऑफ आ रहा है. कुछ आता पता नहीं चल पा रहा है. इस संबंध में परिजन बरवाअड्डा के जेबीकेएसएस नेताओं से संपर्क कर वापसी कराने की गुहार लगायी है. जेबीकेएसएस के लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि राज्य स्तरीय प्रवासी नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर 24 घंटे के अंदर प्रवासी लालू महतो का पता लगाकर वापसी करायी अन्यथा जेबीकेएसएस टीम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. मांग करने वालों में प्रकाश विश्वकर्मा, रंजीत महतो, छोटू रजक, प्रेम रजक, पप्पू महतो, भागीरथ महतो, मनोज महतो, सोनू महतो आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है