Dhanbad News: वाम दल 30 को करेगा गृहमंत्री का पुतला दहन

Dhanbad News: वाम दलों का संयुक्त बैठक शनिवार को सीपीआइ(एम) जिला कार्यालय बीटीआर भवन प्रेमचन्द नगर में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:50 AM

Dhanbad News: वाम दलों का संयुक्त बैठक शनिवार को सीपीआइ(एम) जिला कार्यालय बीटीआर भवन प्रेमचन्द नगर में हुई. माकपा के वरिष्ठ नेता गोपी कांत बक्शी ने कहा कि राज्य सभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान का वाम दलों के लोग निंदा करते हैं. अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. पूरा देश इस बयान पर गृह मंत्री से इस्तीफा का मांग कर रहा है. बैठक में फैसला लिया गया कि 30 दिसंबर को देशव्यापी प्रतिवाद दिवस पर धनबाद जिला परिषद मैदान से प्रतिवाद रैली निकाली जायेगी, जो रणधीर वर्मा चौक पहुंचेगी. वहां धरना प्रदर्शन कर गृह मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. अध्यक्षता माले के नकुल देव सिंह ने की. मौके पर माकपा के जिला सचिव संतोष कुमार घोष, माले के जिला सचिव बिन्दा पासवान, सीपीआइ के जिला सचिव फिरोज राजा कुरैशी, फाब्ला के राज्य सचिव मोफिज साहिल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, माले जिला संयुक्त सचिव कार्तिक प्रसाद, शिव बालक पासवान, राम कृष्णा पासवान, सुभाष सिंह, राणा चट्टराज, फिरोज आलम, विजय कुमार पासवान, वेद प्रकाश सिंह, विश्वजीत राय, राजेश बिरुआ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version