निर्माणाधीन अपार्टमेंट का मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान

बैंकमोड़ पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:50 AM

धनबाद.

बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम करने वाले मैनेजर मंटू गोराईं (30) ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह बैंकमोड़ पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. वहीं पत्नी गीता देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक मंटू बोकारो जिला के पिंड्राजोरा का रहने वाला है. पिछले 12 सालों से काम कर रहा है. पत्नी गीता देवी अपने एक बच्चे के साथ नौ मई को अपनी बहन के घर पुरुलिया स्थित पुंदाग गयी थी. रविवार की रात अपने पति को फोन किया तो, नहीं लगा. इसके बाद वह सोमवार की सुबह घर पहुंची, तो पता चला कि उसने फांसी लगा ली. जबकि पति-पत्नी दोनों मटकुरिया में रहते थे.

डोजर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत :

गिरीडीह के कोल माइंस में रविवार को डोजर की चपेट में आने से जख्मी रीतेश मंडल की मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इस मामले में सोमवार को मिन्हाजुल शेख के बयान पर फर्दबायन दर्ज किया गया है

रांगाटांड़ के सफाईकर्मी की मौत :

धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले विशाल बांसफोर की मौत हो गयी. उसका शव एसएनएमएमसीएच में रखा गया था. वहीं घटना के बाद मृतक की मां किरण देवी ने पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज करवाया. बताया कि उसका बेटा प्रतिदिन साफ सफाई के काम से निकलता था. सोमवार को वह घर से निकला, परंतु लौट कर नहीं आया. दोपहर में फोन से सूचना मिली कि विशाल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गयी है. वहां से शव एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version