उलझती जा रही राहुल हत्याकांड की गुत्थी, बोकारो की युवती बार बार बदल रही बयान

हत्या के पहले बैंकमोड़ रे टॉकीज के पास हुई थी मारपीट, उसके बाद लॉ कॉलेज के निकट राहुल को मारी गयी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:35 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनसार थाना क्षेत्र के झारखंड ऑफिस के राहुल उर्फ अमरदीप भगत की हत्या का मामला उलझता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले के लेकर सूचक सुधीर शर्मा से शनिवार की पूरी रात पूछताछ की. उसका बयान दर्ज किया, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. वहीं इसी मामले में पकड़ी गयी बोकारो की युवती का बयान बार बार बदल रहा है. इससे मामला और उलझता जा रहा है. गौरतलब है कि अमरदीप उर्फ राहुल की हत्या शुक्रवार की सुबह लॉ कॉलेज के निकट गोली मारकर कर दी गयी. हत्या के पहले राहुल और अन्य युवकों के बीच बैंकमोड़ रे टॉकीज के निकट जमकर मारपीट की घटना हुई थी. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को धनबाद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बैंकमोड़ के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. उसमें कई चेहरे दिखे, लेकिन किसी का चेहरा साफ नहीं है. इधर पुलिस हिरासत में ली गयी युवती के पिता गढ़वा जिला पुलिस बल में पदस्थापित हैं. पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की, तो पहले उसने कहा कि पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है. जब युवती का मोबाइल मांगा गया तो उसने मोबाइल दे दिया, लेकिन उसमें सिम नहीं था. उसका कहना है कि अपराधियों ने उसके मोबाइल से सिम निकाल लिया है. उसके मोबाइल के चैट में कई आपत्तिजनक फोटो व चैट मिले हैं. पूछताछ के दौरान वह लगातार अपना बयान बदल रही है. इससे पुलिस का शक उसपर बढ़ता जा रहा है.

न हथियार मिला और न ही गोली मारने वाला :

घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक न तो घटना में प्रयुक्त हथियार मिला है और ना ही गोली मारने वाले की शिनाख्त हुई है. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में कॉल डिटेल से लेकर अन्य तरह की जानकारी जुटायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version