लगातार बढ़ रही है काेराेना संक्रमितों की संख्या, दो चिकित्सक समेत 18 लोग पॉजिटिव

जिले में बुधवार को दो चिकित्सक समेत 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. इन्हें देर रात कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उक्त आंकड़े की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है. इसमें पीएमसीएच व सेंट्रल अस्पताल के एक-एक चिकित्सक शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 6:23 AM

धनबाद : जिले में बुधवार को दो चिकित्सक समेत 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. इन्हें देर रात कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उक्त आंकड़े की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है. इसमें पीएमसीएच व सेंट्रल अस्पताल के एक-एक चिकित्सक शामिल हैं. इसके इलावा पांच स्वास्थ्य कर्मी, डीएसपी का एक बॉडीगार्ड, कतरास के छाताबाद की एक महिला व इसके अलावा नौ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी वह दुबारा पॉजिटिव हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती थी.

12 की रिपोर्ट निगेटिव : कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 12 लोगों की रिपिट टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी देने की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को 20 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पीएमसी में 789 सैंपल की हुई जांच : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में बुधवार को 789 सैंपल की जांच की गयी. सबसे अधिक धनबाद के 606 सैंपल की जांच की गयी है. इसके अलावा बोकारो के 153 व गिरिडीह के 30 सैंपल की जांच हुई है.

धनबाद जिला में आठ नये कंटेनमेंट जोन बने : धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. तोपचांची प्रखंड के रेलवे क्वार्टर न्यू कॉलोनी सिकलाइन, निरसा प्रखंड के सालुकचापड़ा पंचायत, वार्ड 28 के सावित्री अपार्टमेंट, मनोरम नगर, गोविंदपुर प्रखंड में अमरपुर कंटेनमेंट जोन, बाघमारा प्रखंड के माटीगढ़ा नंबर 74, गोविंदपुर प्रखंड के छोटा पिछड़ी, वार्ड 32 के मटकुरिया दुर्गा मंदिर रोड पेट्रोल पंप के पास, वार्ड 26 के हीरापुर सांवरिया रेसिडेंस हरि मंदिर रोड के पास कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान व्यक्तियों का जमवाड़ा पूर्णतः निषेध रहेगा. कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगायेंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे. कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी.

छह कंटेनमेंट व बफर जोन से हटा कर्फ्यू : धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को जिले के छह कंटेनमेंट व बफर जोन से कर्फ्यू हटा लिया गया. धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 के मां तारा अपार्टमेंट, डीजीएमएस कॉलोनी, जिम्स अस्पताल के पास, वार्ड 38 के काली मेला, मस्जिद के पास व टाटा डीएवी के पास डुमरी नंबर, वार्ड 17 की सिटी कॉलोनी, यहिया नगर रोड नंबर एक तथा बाघमारा प्रखंड के आदर्श नगरी मोहल्ला में कोरोना पॉजिटि व्यक्ति मिलने के बाद कंटेटमेंट व बफर जोन का निर्माण किया गया था.

अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा कर्फ्यू लगाया गया था. श्री महेश्वरम ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों का मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव होने व ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पॉजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया गया है. धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

छाताबाद मोहल्ला सील : छाताबाद में 40 वर्षीय महिला के पॉजिटिव मिलने से इलाके के लोग सकते में है. मोहल्ले को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार महिला असर्फी अस्पताल में इलाज कराने गयी थी. चिकित्सकों ने उसे कोविड-19 की जांच करा कर आने को कहा. निजी लैब में जांच कराने पर महिला पॉजिटिव पायी गयी. घर के बाकी सदस्यों ने भी बाघमारा स्थित अस्पताल में कोरोना जांच के लिए स्वाब दिया है.

बताया जाता है कि पीड़ित महिला हृदय रोग से पीड़ित है. उसका इलाज असर्फी हॉस्पिटल में चल रहा था. पांच जुलाई को असर्फी में भर्ती कराया गया था. इसी बीच परिजन मरीज का ऑपरेशन कराने रांची स्थित मेडिका हॉस्पिटल ले जाने वाले थे. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने बिना कोविड जांच के ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने एक निजी लैब में महिला का कोविड टेस्ट कराया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version