11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्रमित डॉक्टर के साथ काम करने वाली नर्स स्वाब देने से पहले भागी

निरसा सामुयिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की खोज की जा रही है.

धनबाद : निरसा सामुयिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की खोज की जा रही है. उनके साथ सीएचसी में काम करने वाली नर्स (एएनएम) को संदिग्ध माना जा रहा है. बुधवार को किसी तरह से उसे सैंपल देने के लिए सदर अस्पताल बुलाया गया. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर ली गयी थी.

सैंपल लेने की तैयारी की जा रही थी कि मौका देख कर वह अस्पताल से खिसक गयी. बहुत खोजने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिली. बाद में पता चला कर वह मैथन में कहीं पर है. इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधन ने निरसा सीओ व पुलिस को सूचना दे दी है.

खोज में जुटा है स्वास्थ्य विभाग : रजिस्ट्रेशन के समय सदर अस्पताल में उसने पूरी जानकारी दी थी. इसमें जो मोबाइल नंबर उसने लिखाया था, वह नंबर भी बंद आ रहा था. स्वास्थ्य महकमा अभी भी उसकी खोज में जुटा है.

आसनसोल से आती है नर्स : लोगों का कहना है कि नर्स आसनसोल की रहने वाली है. कुछ दिनों से बीमार चल रही है. वह रोजाना आसनसोल से निरसा सीएचसी में काम करने आ रही थी. जानकारी के अनुसार प्रभारी उनके घर भी गये थे.

आने को नहीं हो रही थी तैयार : नर्स से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. इस दौरान उसे उसके घर से बुलाया गया. इसके बाद वह सदर अस्पताल में सैंपल देने पहुंची. लेकिन, अब वह जांच कराने से बच रही है. दूसरी बीमारी होने की भी बात कह रही है. उसकी तबीयत भी कई दिनों से खराब है.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें