प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे दुल्हन के परिजनों को फुलारीटांड़ खटाल के लोगों ने की पिटाई

फुलारीटांड़ खटाल के युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी. युवकों ने लाठी डंटा से खदेड़ खदेड़ कर पिटाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:18 AM

फुलारीटांड़. तोपचांची से अपनी बेटी के प्रीतिभोज समारोह के लिए चास बस्ती जा रहे टेंपो सवार को फुलारीटांड़ खटाल के युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी. युवकों ने लाठी डंटा से खदेड़ खदेड़ कर पिटाई की. टेंपो में सवार 12 लोग थे. सभी बुरी तरह जख्मी हुए. खटाल के युवकों का उत्पात देख लोगों ने घटना की जानकारी मधुबन पुलिस को दी. मगर पुलिस नहीं पहुंची. पूरे बाजार में चीख पुकार मच गयी थी. बाद में सभी जख्मी अवस्था में मधुबन थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. उसमें से गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों को इलाज के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र तथा स्थानीय क्लिनिक भेजा गया. एक युवक आकाश दास का कोई पता नहीं चला है. उसके बाद दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच कर लापता आकाश की खोजबीन की गुहार लगायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है. आकाश दास धनबाद सरायढेला का रहने वाला है. अपनी साली की शादी में तोपचांची आया था.

कैसे घटी घटना :

बताया जाता है कि तोपचांची थाना के समीप रहने वाले प्रकाश दास ने अपनी पुत्री की शादी चास बस्ती (बोकारो) में की थी. उसका सोमवार को चास में प्रीति भोज व घूर-फेर अनुष्ठान के लिए प्रकाश अपने परिजन रोहित दास, विजय दास, भीम दास, राहुल दास, आकाश दास, बबलू दास, उत्तम दास, भरत दास, सूरज दास, महेश दास, अनिल दास के साथ टेंपो से चास जा रहे थे. फुलारीटांड़ रेलवे फाटक बंद होने के कारण शाम को काफी भीड़ व जाम लगा हुआ था. फाटक खुलते ही पीछे से फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल के युवक ने कोयला ढोने वाली बिना नंबर की मोटरसाइकिल से पीछे से धक्का मार दिया. जिससे टेंपो चालक की बकझक हो गयी. टेंपो चालक सहित सवार लोगों ने भी माफी मांगी, लेकिन खटाल के युवक नहीं माने. मोटरसाइकिल का मुआवजा की मांग कर हंगामा करने लगे. देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में खटाल के युवक लाठी-डंडा लिये हमला बोल दिया. टेम्पो में सवार लोग चीख पुकार करते हुए इधर-उधर भागने लगे. सभी टेम्पू सवारों को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की गयी. लोग घरों में घुस कर अपनी जान बचायी. महिलाएं लापता युवक की बरामदगी को लेकर थाना में जमे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व परिजन खोजबीन कर रहे हैं. पुलिस फुलारीटांड सहित अन्य जगहों पर खोजबीन कर रही है. जख्मी युवक बबलू दास, राहुल दास, भीम दास, महेश दास, विजय दास, प्रकाश दास को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल भेजा है.इस संबंध में मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version