Dhanbad News: चुनाव आयोग के सर्वे में चिरकुंडा नगर में बीसी-इबीसी के मतदाता 53 प्रतिशत से अधिक. नगर परिषद कार्यालय चिरकुंडा.
Dhanbad News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चिरकुंडा नगर में सर्वे में पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मतदाता 53 प्रतिशत से अधिक हैं. कुल 36947 मतदाताओं में अत्यंत पिछड़ा के मतदाता 14774 व पिछड़ा वर्ग के मतदाता 4843 हैं. 39.99 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा व 13.11 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं. चिरकुंडा नप चुनाव में अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिए रिजर्व हो सकता है.वार्ड 18 व सात में हैं ज्यादा ओबीसी वोटर
चिरकुंडा नप क्षेत्र में सर्वाधिक अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के मतदाता वार्ड 18 व वार्ड सात में हैं. वार्ड 18 में 85 प्रतिशत एवं वार्ड सात में 74 प्रतिशत से ज्यादा अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं. वार्ड 18 में कुल 2235 एवं वार्ड सात में 1960 मतदाता हैं. 53 प्रतिशत से अधिक बीसी व ईबीसी मतदाता होने के कारण नप अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिए रिजर्व हो सकता है. वर्ष 2008 के बाद अब तक हुए नप चुनाव में चिरकुंडा नगर अध्यक्ष पद सामान्य या एससी के लिए रिजर्व हुआ है.आरक्षण रोस्टर जारी होने पर होगी स्थिति स्पष्ट
सूत्रों का कहना है कि यदि चिरकुंडा नप का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए रिजर्व हुआ, तो चिरकुंडा का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. ऐसी स्थिति में एक दल से कई प्रत्याशी मैदान में दिख सकते हैं. निर्वाचन आयोग के सर्वे के बाद चिरकुंडा में चुनावी चर्चा शुरू हो गयी है. ओबीसी के दावेदारों के नाम सामने आने शुरू हो गये हैं. वैसे सरकारी स्तर पर आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है