भीषण गर्मी में आती-जाती बिजली ने लोगों को और किया परेशान

छोटी-मोटी खराबियों के कारण कटती रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:19 AM
an image

संवाददाता, धनबाद,

जिले का तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम भी हांफ रहा है. एक घंटे बिजली रहती नहीं कि 20 से 30 मिनट के लिए कट जा रही थी. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक संकट हीरापुर, पॉलिटेक्निक व पीएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में रहा है. लोग इस बेहाल करने वाली गर्मी में पसीने से तरबतर हो गये. इस दौरान बिजली विभाग की व्यवस्था को कोसते दिखे.

इन्वर्टर भी दे रहा जवाब :

पीएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े कुसुम विहार फीडर क्षेत्र में बिजली का आना-जाना लगा रहा. संकट देर रात तक जारी रही. कभी फ्यूज कॉल तो कभी अन्य खराबी को दूर करने के लिए बिजली को बंद करना पड़ रहा था. बिजली कटते ही लोग बेहाल करने वाली गर्मी झेलने को मजबूर थे. स्थिति यह हो गयी कि बिजली कटने के कुछ देर बाद ही इन्वर्टर भी जवाब दे रहा था. लोगों के घरों में लगा एसी बंद हो जा रही थी.

तार बदलने के कारण फीडर रहा बंद :

पुराने डीसी ऑफिस के समीप में लोड के कारण तार गल रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम ने लाइन बंद करा कर तार बदलने का काम शुरू किया. इसके कारण हीरापुर के हॉस्पिटल फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गयी. रणधीर वर्मा चौक, काेर्ट रोड समेत आसपास के इलाकों में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा. लोग बार-बार फोन कर बिजली कब तक आयेगी इसकी जानकारी जुटाते रहे. पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से जुड़े झाड़ूडीह इलाकों में बिजली संकट से हर कोई परेशान रहा. सुबह नौ बजे के बाद शुरू हुआ बिजली संकट देर रात तक जारी रहा. एक घंटे बिजली रही नहीं कि दो से तीन घंटे के लिए गुल हो जा रही थी. बिजली विभाग के कर्मी दिन भी खराबियों को दूर करने में जुटे रहे.

कोट

धनबाद डिवीजन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक रही है. हॉस्पिटल फीडर क्षेत्र में तार बदलने के लिए एक घंटे का शट डाउन लिया गया था. बाकि सभी जगहों पर नियमित बिजली आपूर्ति की गयी है. छोटी-मोटी खामियों के लिए थोड़ी बहुत बिजली काटी गयी होगी.

शिवेंद्र कुमार,

कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version