15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमत नगर व 16 नंबर मोहल्ला कीा ओर नहीं होगा परियोजना का विस्तार

समझौता वार्ता के बाद परियोजना का काम चालू

झरिया. पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा में संचालित नया मेगा सी- टू पैच परियोजना का कार्य सोमवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद चौथे दिन चालू हुआ. बताते चलें कि भौंरा 6 नंबर रहमत नगर व 16 नंबर मोहल्ला के लोगों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा मोहल्ला के पीछे मिट्टी कटाई करने का विरोध करते हुए शुक्रवार से परियोजना का काम बंद रखा था. उसके बाद सोमवार को भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय व आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह ने भौंरा 6 नंबर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की. वार्ता में स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके घर से सटी परियोजना चलने से उनको काफी परेशानी होगी. इस पर पीओ बीके पांडेय ने स्पष्ट किया कि परियोजना इधर नहीं चलेगी. जिस स्थल पर काम हो रहा था, वहां दरअसल परियोजना से ओबी ढुलाई के लिए रास्ता बनाया जा रहा था. परियोजना भौंरा 7 नंबर, 8 नंबर की ओर चलनी है. भौंरा 6 नंबर व 16 नंबर मोहल्ले की ओर परियोजना चलाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. इस पर ग्रामीणों ने प्रबंधन से मोहल्ले के पीछे मिट्टी कटाई कर किये गये गड्ढे की भराई की मांग की. इस पर प्रबंधन ने कहा कि रास्ता बनाने के लिए समतल किया जा रहा है. जहां गड्ढा हुआ है, उसकी भराई हो जायेगी. ग्रामीणों की सहमति के बाद मिट्टी भराई के साथ परियोजना का काम चालू हो गया. वार्ता में पीओ बीके पांडेय, आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह जबकि ग्रामीणों की ओर से पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, भौंरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुड्डू पांडेय, कांग्रेस नेता कालीचरण यादव, चंद्रावती देवी, बबलू आदि थे. भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों से वार्ता कर मामले को सलटा लिया गया है. कुछ लोग राजनीतिक फायदा के लिए ग्रामीणों को गुमराह कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें