थ्रू लेन में अवैध वसूली पर नहीं लगा अंकुश, कैमरा देखते ही भागा वसूली करने वाला

शाम 5 बजे : थ्रू लेन में वाहनों की पार्किंग, रास्ते में ऑटो चालकों का कब्जा, यात्री परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 2:03 AM

संवाददाता, धनबाद,

संवेदक की अवैध वसूली की वजह से धनबाद स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया थ्रू लेन परेशानी का सबब बन गया है. इस लेन पर संवेदक मनमाने तरीके से वाहनों की पार्किंग करा रहा है और पैसे की अवैध वसूली कर रहा है. इस लेन पर ऑटो लगवा देने से पैदल आने वाले यात्री भी परेशान रहते हैं. इससे उनकी ट्रेन तक छूट जाती है. सोमवार की शाम पांच बजे जब प्रभात खबर की टीम थ्रू लेन देखकर पहुंची तो दिखा कि यहां से निकलने वाले टोटो, ऑटो या फिर निजी वाहनों से पैसे वसूले जा रहे हैं. वसूली करने वाले युवक की नजर प्रभात खबर की टीम पर पड़ी तो वह वहां से भाग निकला.

टोटो व ऑटो चालकों से लिये जाते हैं 10-10 रुपये :

थ्रू लेन में प्रवेश करने पर टोटो व ऑटो चालकों से 10-10 रुपये की वसूली की जा रही है. वहीं निजी वाहनों से 20 रुपये लिया जाता है. यह अवैध वसूली 24 घंटे जारी रहती है. थ्रू लेन के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर यह वसूली की जाती है. यहां पर वाहन स्कैनर में कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन वसूली करने वालों को इसका डर नहीं है.

थ्रू लेन में दो से तीन मिनट ही रोक सकते हैं वाहन :

थ्रू लेन में दो से तीन मिनट ही वाहनों को रोका जा सकता है. इस लाइन में किसी भी प्रकार की राशि की वसूली नहीं होनी है. लेकिन इस लेन में पैसे की वसूली की जाती है. थ्रू लेन में दो से तीन मिनट में निकल जायें या फिर आधे से एक घंटे तक वाहन लगायें, आपको पैसा देना ही होगा.

वर्जन

थ्रू लेन में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. यहां वाहनों को दो से तीन मिनट रुकने के बाद वापस जाना है. इस लेन में वाहनों की पार्किंग भी गलत है. पैसा लेना गलत है, इसे देखा जायेगा.

अमरेश कुमार,

सीनियर डीसीएम धनबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version